October 1, 2025
img_20250609_1821027120045148925882053.jpg

शिवपुरी। शहर के गुना चुंगी नाके पर बीती रात एक बस के सराफ ने सवारी के रूप।में सवार हुए ट्रक ड्राइवर को बेरहमी से पीटा। बाद में घायल यात्री को डायल 100 की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
कोलारस निवासी गणेश गिरे पेशे से ट्रक ड्राइवर है। बीती रात लगभग 10 बजे गणेश जब गुना नाके पर अपने घर कोलारस जाने के लिए खड़ा था, तभी एक यात्री बस आकर रुकी। गणेश उस बस में चढ़ गया, तो स्टाफ ने उसे धक्का देकर नीचे उतार दिया। इसी बीच उसने जब दूसरी बार बस में चढ़ने का प्रयास किया, तो बस स्टाफ ने उसकी हॉकी और लात-घूंसों से मारपीट कर दी। उसे घायल अवस्था में छोड़कर बस सहित स्टाफ वहां से चला गया। पीड़ित गणेश यह तो नहीं बता पाया कि बस किस ट्रेवल्स की थी, लेकिन स्टाफ ठाकुर की बस होने की बात कर रहे थे। गणेश का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जाएं, तो अब पता चल जाएगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बस स्टाफ की मारपीट का शिकार ट्रक ड्राइवर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page