September 30, 2025
img_20250503_1900233437815178601470152.jpg

रन्नौद के गणेशखेड़ा पेट्रोल पंप के पास हुई जबरदस्त दुर्घटना, मौके पर ही तोड़ा बाइक सवारों। ने दम

शिवपुरी। जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के माढा गणेशखेड़ा पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार दो मासूम बच्चियों सहित चार की दर्दनाक मौत हो गई। 

  रन्नौद पचावली हाईवे के पास स्थित पेट्रोल पंप पर बाइक में एक कार ने जोरदार टक्कर मारंडी।  जिसमें किशन लाल पुत्र नाथू राम आदिवासी उम्र 57 वर्ष ,बंटी पुत्र किसन लाल आदिवासी उर्म27 ,पुनम पुत्री किशन लाल आदिवासी उम्र 4 बर्ष,सलोनी पुत्री सियांनंद आदिवासी उम्र 3निवासी खोराना और साथ में दो बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई। बताते हैं कि संजय राजपूत निवासी रन्नोद की कर क्रमांक एमपी06सीए6045 है, जो कि पार्टी पर जा रही थी उसी समय खरैह ओर से आ रहे है बाइक सवारों मै की आमने-सामने भिंडत हो गई ,जिसमें दो बच्चियों सहित चार की मौत हो गई व्यक्तियों की मौके परिमट हो गई। ड्राइवर मौके से फरार हो गया। लोगों ने बताया कि इसमें पार्टी के जो लोग शादी विवाह में जा रहे थे उन्होंने अपने बैग उठाकर दूसरी पीछे गाड़ी आ रही उससे मैं सवार होकर चले गए जानकारी लगते ही रन्नौद पुलिस मौके पर पहुंच गई पड़ताल , मृतकों को पुलिस से एंबुलेंस की सहायता से पीएम के लिए बदरवास भेज दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page