November 14, 2025
मफ़िया इतने हावी कि खाकी वर्दी वाले दे रहे अपनी जान

मफ़िया इतने हावी कि खाकी वर्दी वाले दे रहे अपनी जान

दतिया के गोदन थाने में पदस्थ एएसआई ने फांसी लगाकर दी जान, मरने से पहले बनाया खुद का वीडियो
मध्यप्रदेश में मफ़ियाराज इस कदर हावी हो गया कि खाकी वर्दी वालों को प्रताड़ित होकर अपनी जीन देना पड़ रही है। बीती रात दतिया जिले के गोदन थाने में पदस्थ एएसआई ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। महत्वपूर्ण बात यह है कि मरने से पहले दरोगा ने अपने मोबाइल में खुद का वीडियो बनाया था, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए जिम्मेदार लोगो के नाम भी उजागर कर दिए।
दतिया जिले के गोदन थाने में पदस्थ एएसआई प्रमोद ने खुद का जो वीडियो बनाया, उसमें वो बता रहा है कि पिछले दिनों जब उसने रेत माफिया बबलू यादव का रेत से भरा ट्रेक्टर रोका था, तबसे गोदन थाना प्रभारी अरविंद भदोरिया, आरक्षक चालक रूपनारायण यादव, थरेट थाना प्रभारी अलफाउल हसन और ट्रेक्टर मालिक बबलू यादव मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। इतना हो नहीं, वो जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। बताते हैं कि ट्रेक्टर मालिक बबलू यादव रेत माफिया के अलावा बड़ा जुआ भी खिलवाता है। यदि वीडियो पर भरोसा किया जाए, तो दतिया में माफिया के साथ पुलिस का इतना बड़ा सांठगांठ है कि वो अपने स्टाफ को भी इतना प्रताड़ित कर रहे हैं, कि परेशान होकर उन्हें अपनी जान देना पड़ रही है। रात में एएसआई प्रमोद ने अपने शासकीय आवास के कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। अफसोस है कि मध्यप्रदेश में मफ़ियाराज हावी है, और हमारे प्रदेश के जनप्रतिनिधि मूक दर्शक बने हुए हैं।
ज्ञात रहे कि दतिया के पूर्व विधायक नरोत्तम मिश्रा पहले गृहमंत्री रह चुके हैं, और उनके हटने के बाद से ग्रह विभाग अभी तक किसी भी मंत्री को नहीं दिया गया। यह महत्वपूर्ण विभाग अभी भी सीएम के पास है, और उस विभाग के पुलिसकर्मी मफ़ियाराज से परेशान होकर अपनी जान देने को मजबूर हैं।

मफ़िया इतने हावी कि खाकी वर्दी वाले दे रहे अपनी जान

1 thought on “मफ़िया इतने हावी कि खाकी वर्दी वाले दे रहे अपनी जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page