
शिवपुरी जिले में राशन की दुकानों पर।हो रही गड़बड़ियां थमने का नाम नहीं ले रहीं। बदरवास जनपद की ग्राम पंचायत ख़तौरा में सोमवार को राशन बांटने के लिए कंट्रोल।की दुकान खुली,।तो वहां पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपभोक्ता इकट्ठे हो गए थे। राशन मिलने में हो रही देरी के चलते ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा, और वो कंट्रोल की दुकान में घुस गए। मामला बिगड़ता देख सेल्समैन ने पुलिस को कॉल किया, तो पुलिस ने मामले को।शांत कराया।
