September 30, 2025
img_20250225_1803504240435288245025042.jpg

शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा के आधा दर्जन गांव के।किसानों ने मंगलवार को बिजली कंपनी के दफ्तर का घेराव करके नियमित बिजली दिए जाने की मांग की।
ग्राम साखनौर, भड़ोता, वीरा सहित अन्य ग्राम के दो दर्जन किसानों ने आज बिजली कंपनी के दफ्तर को घेरा। किसानों का कहना था कि हमारी गेहूं की फसल में पानी की जरूरत है, लेकिन बिजली पर्याप्त न मिलने से हम फसल में पानी नहीं दे पा रहे हैं। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि हमें नियमित पर्याप्त बिजली नहीं मिली, और हमारी फसल सूखी तो हम विरोध प्रदर्शन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

बिजली कंपनी के दफ्तर में किसान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page