September 30, 2025
अब तो पुरुष आयोग बनना ही चाहिए, जेवर नगदी ले उड़ी पत्नी, प्रेमी संग शादी का फोटो भेजा

अब तो पुरुष आयोग बनना ही चाहिए, जेवर नगदी ले उड़ी पत्नी, प्रेमी संग शादी का फोटो भेजा

पांच माह पहले हुई शादी, प्रेमी से मोबाइल पर बतियाती रहती थी पत्नी, फिर हो गई रफूचक्कर
महिलाओं से डरा -सहमा पुरुष अब जीवनसाथी बनाकर न केवल नीले ड्रम और हनीमून मनाने से डर था है, बल्कि अब उसके घर के जेवर और नगदी भी खतरे में है। ऐसे ही एक नवविवाहित युवक की पत्नी नगदी-जेवर समेटकर अपने प्रेमी के साथ भाग गई। इतना ही नहीं उसने अपने प्रेमी के साथ आर्य समाज मंदिर में शादी करने की फोटो भी पति को सोशल मीडिया पर भेज दी। इन हालातों को देखकर तो लगता है कि महिला आयोग की तरह अब पुरुष आयोग भी बनना चाहिए, ताकि ऐसे पीड़ित पुरुषों को कुछ सहारा मिल सके।
शिवपुरी शहर के पुरानी शिवपुरी क्षेत्र में रहने वाले दीपेश जैन ने बीते शनिवार को पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में अपनी पत्नी योगिता के खिलाफ धोखाधड़ी, जेवर नगदी चोरी और विश्वासघात जैसे आरोपों सहित प्रकरण दर्ज कराए जाने की मांग की। दीपेश ने बताया कि 5 माह पूर्व उसकी शादी महाराष्ट्र के अमरावती की योगिता से हुई थी। दीपेश ने बताया कि यह शादी मेरे पिता के पुराने मित्र संदीप माहेश्वरी की सलाह पर की थी, क्योंकि संदीप की पत्नी योगिता की मौसी हैं।
दीपेश ने बताया कि शादी के बाद से हो मेरी पत्नी की हरकतें संदिग्ध रहीं, और एक दिन तो उसने योगिता को अपने प्रेमी के साथ वीडियो कॉल पर बात करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया था। पूछने पर योगिता ने उसे अपना भाई बताया था, लेकिन उससे बात करवाने को तैयार नहीं हुई, बल्कि उल्टे लड़ने को तैयार हो गई थी, और दहेज एक्ट में फंसाने की धमकी भी दी।
दीपेश ने बताया कि बीते 6 जुलाई को योगिता दो महिलाओं के साथ यह कहकर गई कि कुछ देर बाद आ जाएगी। लेकिन उसके जाने के बाद दीपेश ने घर की तलाशी ली तो 3 लाख रुपए नगद और सोने चांदी के जेवर गायब थे। इस मामले की शिकायत जब देहात थाने में दीपेश ने की तो थाना प्रभारी ने कहा कि योगिता अपने मायके में है, और अस्पताल में भर्ती है, तथा पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था।
फिर फोटो लेकर पहुंचा दीपेश
देहात थाना पुलिस इसे पति-पत्नी के बीच विवाद बता रही थी, जबकि योगिता ने शिवपुरी से भागकर राजस्थान जोधपुर के चंद्ररथ के रहने मुकेश चौधरी साईं के साथ आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली, और शादी का फोटो भी अपने पति को भेज दिया। जब दीपेश अपनी पत्नी के प्रेम विवाह का फोटो मोबाइल में लेकर देहात थाना प्रभारी के पास पहुंचा तो इस बार रत्नेश यादव निरुत्तर थे।

अब तो पुरुष आयोग बनना ही चाहिए, जेवर नगदी ले उड़ी पत्नी, प्रेमी संग शादी का फोटो भेजा

पति के घर से नगदी और जेवर समेटकर भागी योगिता ने प्रेमी संग रचाई शादी, भेजा फोटो

1 thought on “अब तो पुरुष आयोग बनना ही चाहिए, जेवर नगदी ले उड़ी पत्नी, प्रेमी संग शादी का फोटो भेजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page