
मेहनत की कमाई होती तो नहीं लुटाते, पार्टी बदलने में पिता को करोड़ों रुपए मिलने की रही चर्चा
नेहा और जीतू का डांस बना सोशल मीडिया का मुद्दा, लेकिन जनता से टैक्स में वसूला गया पैसा नचनिया पर लुटाना गलत
शिवपुरी। शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वीडियो वायरल हुए। जिसमें एक भाजपा नेता सुरेश राठखेड़ा के पुत्र जीतू नचनिया पर रुपए लुटाता हुआ दिख रहा है, तो वहीं पंचायती राज की प्रथम नागरिक यानि जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, कुछ महिलाओं के साथ डांस कर रही हैं। नेता पुत्र इसलिए रुपए लुटा रहा है, क्योंकि वो मेहनत की कमाई नहीं है, बल्कि पिता को पार्टी बदलने पर करोड़ों रुपए मिलने की चर्चा भी रही। वैसे डांस फिटनेस का बहुत बड़ा राज है, और फिल्म एक्ट्रेस रेखा, इसका प्रमाण हैं।
जब हम मेहनत से पैसा कमाते हैं, तो फिर उसे बहुत सोच समझकर खर्च करते है, लेकिन जब पार्टी बदलने के बदले में ही करोड़ों रुपए मिले हों, तथा पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री रहते हुए करोड़ों की कमाई के चर्चे क्षेत्र में सरगर्म रहे हों, तो फिर नचनियों पर ही रुपए लुटाए जाएंगे। वीडियो में जीतू भी खुद को राजा हिंदुस्तानी का आमिर खान समझकर एक्शन करते दिख रहा है। जीतू का यह पहला वीडियो नहीं है, बल्कि इससे पहले टूरिस्ट विलेज में नशे की हालत में एक वीडियो आया था। बुजुर्ग कहते हैं कि जब पैसा दो नंबर का आता है, तो फिर इसी तरह नशा और अय्याशी में खर्च होता है।
नेहा का डांस भी चर्चा में..
जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव का डांस पर भी आज चर्चा हो रही है। विरासत में मिली जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर विराजमान नेहा यादव भले ही ग्रामीण परिवेश में निवास करती हैं, लेकिन वो स्वयं भी एजुकेटेड हैं, और अपनी साथी महिलाओं के बीच वो खुद को रोक नहीं पाईं। यह बात भी सही है कि किसान की हालत खराब है, और उनके पिता भी विधायक के साथ बड़े किसान भी हैं।

भाजपा नेता पुत्र जीतू नचनिया पर नोट उड़ाते हुए






