शिवपुरी। जिले से गुजरे। आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर। कोलारस के पास बीती रात के खड़े डंपर में एक ट्रक घुस गया। इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। संभवतः रात में नींद के झोंके में ट्रक अनियंत्रित होकर डंपर में जा घुसा होगा। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तथा वाहनों को हाइवे के किनारे करके बाधित हो रहे ट्रैफिक को शुरू करवाया।