November 15, 2025
करेरा के सिलारपुर में बन रहे थे हथियार, पुलिस ने मारा छापा, मिले 10 हथियार व 3 जिंदा राउंड

करेरा के सिलारपुर में बन रहे थे हथियार, पुलिस ने मारा छापा, मिले 10 हथियार व 3 जिंदा राउंड
बरसों से चल रहा था हथियार बनाने का काम, आईपीएस की निगरानी से आई नजर फैक्ट्री

शिवपुरी। जिले के।करेरा थाना अंतर्गत ग्राम सिल्लारपुर में कट्टे अधिया बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। जिस पर पुलिस की नजर पड़ी तो फैक्ट्री मालिक भाग गया, जबकि उप्र का एक अधेड़ व्यक्ति पकड़ने के साथ ही 10 हथियार व 3 जिंदा राउंड के अलावा हथियार बनाने के औजार भी बरामद किए। बताते हैं कि अवैध हथियार की यह फैक्ट्री पिछले लंबे समय से चल रही थी, लेकिन करेरा में प्रोबेशनर पीरियड में एसडीओपी डॉ. आयुष जाखड़ बने आईपीएस की नजर फैक्ट्री पर पड़ गई।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एसडीओपी करैरा डॉ. आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन में थाना करैरा पुलिस द्वारा दिनांक 23 अगस्त को इलाका भ्रमण के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति ग्राम सिल्लारपुर में विजय जाटव के पुराने घर में अवैध हथियार बना रहे है। मुखबिर की सूचना की तस्दीक के लिए हमराह फोर्स के रवाना होकर बताए स्थान ग्राम सिल्लारपुर में विजय जाटव के पुराने घर के पास पहुंचकर दीवाल की आड से छुप कर देखा तो दो व्यक्ति एक पुराने कमरे के अंदर ठोका- पीटी कर अबैध हथियार बनाने मे लगे थे। घर के मुख्य दरवाजे का गेट बजाया तो एक व्यक्ति ने गेट खोला एंव पुलिस को देखते ही दूसरे व्यक्ति ने दौड लगा दी और सीडियाँ चढ़कर पड़ोसी के मकान की सीडियो से उतर कर खेतो की तरफ भाग गया। एक व्यक्ति को हमराही फोर्स ने मौके पर पकङ लिया। पकडे गए व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम प्रताप सिंह विश्वकर्मा पुत्र रशिकलाल विश्वकर्मा (उम्र 50 साल) नि. ग्राम टोला रावत थाना मझगवाँ जिला हमीरपुर उ प्र हाल नि. कस्वा राठ थाना राठ जिला हमीरपुर का होना बताया एवं भागे हुये आरोपी के बारे में पूछा तो उसने भागे हुए आरोपी का नाम विजय जाटव पुत्र तुलाराम जाटव उम्र 22 साल निवासी सिलारपुर थाना करैरा का होना बताया तथा उसी के मकान में अबैध हथियार निर्माण करना व रहना बताया आरोपी प्रताप सिहं विश्वकर्मा के कब्जे से मौके पर कमरे में 315 बोर के 06 नग कट्टे चालू हालत में तथा 03 नग निर्माण हालत में कुल 09 नग तथा एक 12 बोर बंदूक की बैरल एव बाडी निर्माण हालत मे तथा 03 नग 315 बोर के जिन्दा कारतूस 01 नग 315 बोर का खाली खोखा 01 नग 12 बोर का जिन्दा राउण्ड एंव रॉ मटेरियल तथा निर्माण सामाग्री अपने कब्जे मे रखने एवं अबैध हथियार निर्माण करने के संबंध मे बैध लायसेन्स चाहा गया तो नहीं होना बताया आरोपी का उक्त कृत्य धारा 25/27,25(1) (A), 25(1) (B) आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से आरोपी प्रताप सिंह विश्वकर्मा पुत्र रशिकलाल विश्वकर्मा उम्र 50 साल नि० ग्राम टोला रावत थाना मझगवाँ जिला हमीरपुर उप्र हाल नि. कस्वा राठ थाना राठ जिला हमीरपुर (2) विजय पुत्र तुलाराम जाटव उम्र 22 साल निवासी सिलारपुर थाना करैरा जिला शिवपुरी म.प्र. के विरूद्ध अपराध क्रमांक 612/25 पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है।
इनकी रही भूमिका – थाना प्रभारी निरी. विनोद छावई, उनि धर्मेन्द्र गुर्जर, उनि. रामानंद पचौरी, आर. 1165 मत्स्येन्द्र सिहं, आर. 138 हरेन्द्र गुर्जर, आर. 965 सुरेन्द्र रावत, आर 895 राधेश्याम सिहं जादौन, आर 822 जितेन्द्र कुमार, आर० संदीप चौहान।

करेरा के सिलारपुर में बन रहे थे हथियार, पुलिस ने मारा छापा, मिले 10 हथियार व 3 जिंदा राउंड

अवैध हथियार और उन्हें बनाने के सामान को बरामद करने वाली पुलिस टीम

1 thought on “करेरा के सिलारपुर में बन रहे थे हथियार, पुलिस ने मारा छापा, मिले 10 हथियार व 3 जिंदा राउंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page