September 30, 2025
कलेक्ट्रेट में सोमवार को नपाध्यक्ष के अविश्वास पर सिग्नेचर होंगे वेरीफाई, फिर बढ़ेगी अगली प्रक्रिया

कलेक्ट्रेट में सोमवार को नपाध्यक्ष के अविश्वास पर सिग्नेचर होंगे वेरीफाई, फिर बढ़ेगी अगली प्रक्रिया
पार्षदों को आने लगे धमकाने वाले फोन, कुछ तो मोबाइल बंद करके सुबह होने का कर रहे इंतजार

शिवपुरी। नगरपालिका अध्यक्ष को हटाए जाने के लिए शुरू हुई प्रशासनिक प्रक्रिया का पहला चरण सोमवार को कलेक्ट्रेट में पार्षदों के सिग्नेचर वेरीफाई (हस्ताक्षर प्रमाणीकरण) के साथ शुरू होगा। भाजपा के पार्षद इसमें शामिल ना हों, इसके लिए अब धमकान के अंदाज में कुछ छुटभैया नेताओं के फोन भी पार्षदों के पास पहुंचने लगे। जिससे परेशान होकर कुछ पार्षद तो अपने मोबाइल बंद करके सुबह होने का इंतजार के रहे हैं।
गौरतलब है कि शिवपुरी में नपाध्यक्ष को कुर्सी से हटाने में जुटे पार्षदों में शामिल भाजपा के पार्षदों को मनाने के लिए अभी तक की गईं सभी कोशिशें बेकार होने से भाजपा के नेताओं में बेचैनी है। क्योंकि एकमात्र अध्यक्ष की कुर्सी को बचाने के चक्कर में एक दर्जन से अधिक पार्षदों। के इस्तीफे गले में बड़ी हड्डी बनकर फंस जाएंगे। जिससे बचने के लिए प्रभारी मंत्री से लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष सर्किट हाउस से लेकर कलेक्ट्रेट में बैठकें ले चुके हैं। अभी हाल ही में सर्किट हाउस में हुई बैठक में तो भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष को गायत्री का सपोर्ट करना इतना महंगा पड़ा कि वर्तमान जिलाध्यक सहित पार्षदों ने भी जमकर खरी खोटी सुनाई। अब जबकि सभी प्रयास विफल हो गए, तथा प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत सोमवार को कलेक्ट्रेट में 22 पार्षदों की हाजिरी लगेगी।
कलेक्ट्रेट में लगने वाली इस अटेंडेंस में पार्षदों की संख्या कम करने के लिए अब भाजपा के कुछ नेता पार्षदों को फोन लगाकर यह बता रहे हैं कि प्रशासन तो हमारा ही है, फिर अपना भविष्य देख लेना। उधर करेरा के बगीचा सरकार की कसम खाने के बाद भी पार्षदों को समझ नहीं आ था कि भगवान के हाथों में यह मामला छोड़ दें, या फिर इन नीचे वालों (यानि पार्टी नेताओं) की धमकी से समझौता कर लें। हालांकि पार्षद अपनी बात पर अडिग हैं, और वो अपने मोबाइल बंद करके बैठे हैं। क्योंकि जब बात ही नहीं होगी, तो फिर काहे की धमकी और कैसा डर..?।

वेरीफिकेशन के बाद मिलेगी अगली तारीख

सोमवार को कलेक्ट्रेट में सिग्नेचर वेरीफिकेशन होने के बाद अविश्वास प्रस्ताव के लिए होने वाली वोटिंग के लिए अगली तारीख दी जाएगी। इधर अध्यक्ष के समर्थक वेरीफिकेशन में ही पार्षद कम करने का प्रयास कर रहे हैं, फिर अविश्वास की वोटिंग में पार्षद कम करने के लिए नपाध्यक्ष अपने साथ कुछ पार्षदों को लेकर गायब हैं। सर्किट हाउस की बैठक में भी नपाध्यक्ष की जगह उनके पति मौजूद रहे। अब देखते हैं कि सोमवार को क्या होता।है।

कलेक्ट्रेट में सोमवार को नपाध्यक्ष के अविश्वास पर सिग्नेचर होंगे वेरीफाई, फिर बढ़ेगी अगली प्रक्रिया

1 thought on “कलेक्ट्रेट में सोमवार को नपाध्यक्ष के अविश्वास पर सिग्नेचर होंगे वेरीफाई, फिर बढ़ेगी अगली प्रक्रिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page