September 30, 2025
img_20250625_184452784813698492401267.jpg

आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोलारस क्षेत्र में मृत मिली गाय, कई आदेश-निर्देश किए थे जारी
शिवपुरी। बरसात का मौसम शुरू होते ही हाइवे पर गौवंश दर्दनाक मौतों का सिलसिला शुरू हो गया। बीती रात आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर।कोलारस क्षेत्र में तीन गायों की मौत हो गई। महत्वपूर्ण बात यह है कि गौवंश को सुरक्षित करने के लिए सबसे अधिक आदेश-निर्देश इसी क्षेत्र के अधिकारियों। ने जारी किए थे।
हाइवे पर कोलारस के ग़िलगमा गांव के कट के पास बीती रात तीन गाय सड़क पर खड़ी थीं। आधी रात को कोई तेज रफ्तार वाहन ने तीनों गायों में इतनी जोरदार टक्कर मारी कि तीनों गौवंश की सड़क पर दर्दनाक मौत हो गई। शुभ जब ग्रामीणों ने सड़क पर मृत पड़ीं गायों को देखा, तो उन्होंने गौवंश ऐसी दर्दनाक मौत पर अफसोस जताते हुए टक्कर मारने वाले वाहन छलकने खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
ज्ञात रहे कि पिछले वर्ष बरसात के मौसम में कोलारस विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक गौवंश की इसी तरह दर्दनाक मौत होने पर।प्रशासन ने कसावट की थी। उस दौरान कलेक्टर से लेकर एसडीएम ने आदेश जारी किए थे कि सभी आवारा और पालतू मवेशियों को हाइवे से हटाकर गौशाल में पहुंचाया जाए। अन्यथा संबंधित अधिकारी पर कार्यवाही की जाएगी।

कोलारस क्षेत्र में।हाइवे किनारे मृत पड़ीं गाय

1 thought on “हाइवे पर फिर मरने लगा गौवंश, तीन गायों को अज्ञात वाहन ने कुचला, हुई दर्दनाक मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page