
सोनम की चाहत में मोबाइल टॉवर पर चढ़ा युवक, परिजन बोले: खो चुका है मानसिक संतुलनस्थानीय लोगों व परिजनों के साथ पुलिस ने बमुश्किल युवक को टॉवर से उतारा
शिवपुरी। सोनम के प्यार में अपनी जान गंवा चुका राजा का मामला जहां पूरे देश में चर्चित हुआ, और शनिवार को कोलारस में एक युवक सोनम के लिए मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया।टॉवर पर चढ़ा युवक सोनम को बुलाए जाने की मांग करता रहा। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा गया।
कोलारस के मानीपूरा में रहने वाला रवि जाटव आज दोपहर में एक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। रवि की माँ भगवती बाई का कहना था कि 3 साल पहले हमारे मोहल्ले में सोनम नाम की एक एक लड़की रहने आई थी। रवि को उससे प्रेम हो गया था, और वो उससे शादी करना चाहता था, लेकिन लड़की के परिजन उसके विरोध में थे, तथा उन्होंने रवि के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज करा दिया था। उसके बाद लड़की और उसके परिजन मोहल्ला छोड़ कर चले गए।
सोनम के जाने के बाद रवि अपनी मानसिक स्थिति बिगाड़ बैठा। परिजनों ने उसके इलाज में 3 लाख रुपए खर्च कर दिया, जिसके बाद से उसकी हालत में सुधार आ गया था। इसी बीच तीन दिन पूर्व एक रिश्तेदार ने आत्महत्या कर ली तो यह बात सुनकर रवि की मानसिक स्थिति फिर खराब हो गई। उसी स्थिति में वो आज टॉवर पर चढ़ गया।
लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने परिजनों की मदद से युवक को टॉवर से नीचे उतारा। साथ ही युवक को उसके परिजनों को सौंपकर इलाज कराए जाने की सलाह दी।

युवक को टॉवर से नीचे उतारने की कवायद करते परिजन







1 thought on “सोनम की चाहत में मोबाइल टॉवर पर चढ़ा युवक, परिजन बोले: खो चुका है मानसिक संतुलन”