September 30, 2025
img_20250625_1855594717201514806762773.jpg

शिवपुरी। जिले के पोहरी थाना क्षेत्रके ग्राम नौन्हेंटा कला के नाले।में बुधवार की सुबह एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को मिली।पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया तो उसकी पहचान मजदूर भोंदू जाटव के रूप।में हुई।
मृतक के बेटे महेश जाटव ने बताया कि मंगलवार की सुबह भोंदू मजदूरी करने के लिए घर से निकला, लेकिन शाम तक वो घर नहीं आया। जिसके चलते मृतक का बेटा महेश अपने मित्र प्रकाश आदिवासी के साथ तलाश में।निकले तो उन्हें गांव के एक नाले में लाश नजर आई। जब शव निकाला तो उसकी पहचान भोंदू के रूप में हुई।
परिजनों ने आशंका जताई कि भोंदू की हत्या करके उसके शव नाले में फेंका है। उनका कहना है कि जनवरी में एक पेड़ काटने के लेकर गांव के ही पहलू यादव व उसके परिजनों से विवाद हो गया था। पोहरी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम करवाकर लाश परिजनों को सौंप दी। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो सकेंगे।

नाले में पड़ी मजदूर की लाश

1 thought on “मजदूर की लाश नौन्हेंटा के नाले में मिली लाश, मामला संदिग्ध, जांच में जुटी पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page