October 1, 2025
img_20250609_1125246705554520938776676.jpg

सोनम पर उठे सवालों पर पिता के आरोपों ने मामले को बनाया संदिग्ध, ढाबे पर होने की सूचना सोनम ने ही परिजनों को दी, तब पुलिस पहुंची
इस मामले का एक पक्ष मेघालय पुलिस की ओर से आया है, जिसमें सोनम खलनायिका है, जिसकी चर्चा आज देश भर में चल रही है
आप यदि दोनों फोटो को ध्याननी देखेंगे तो जमीन-आसमान का अंतर है। यह ब्यूटीपार्लर का कमाल है, बाकी अभी सोनम की आंखों में अब वीरानापन और चेहरा निशब्द है, जैसे पूछ रही हो कि यह क्या हो गया…??
हालांकि सोनम के पिता ने मीडिया से बात करते हुए अपनी पत्नी को बीच में रोकते हुए कहा कि तू मत बोल, सब गड़बड़ कर देगी, मुझे पता है कि क्या बोलना है..?
आखिर जो भी सच होगा, वो तो सामने आएगा, लेकिन इसमें राजा का क्या कसूर था?, वो तो अपने नए जीवनसाथी के साथ जिंदगी के कुछ हसीन पल बिताने गया था। उसे क्या पता था कि मैं उन हसीन वादियों में टुकड़े करके फेंक दिया जाऊंगा…..राजा के साथ तो बहुत गलत हुआ 😢

आज से 1 माह पूर्व शेड के दौरान सोनम
शादी के ठीक एक माह बाद सोनम का चेहरा, और आंखों में बहुत बड़ा सवाल, कि यह क्या हो गया ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page