September 30, 2025
WhatsApp Image 2025-07-01 at 13.12.03_4930e8b2

बेटी को उसके प्रेमी के साथ रवाना करके मां ने पुलिस को सुनाई अपहरण की कहानी चंद घंटों में ही कोतवाली टीआई ने किया झूठे अपहरण कांड का राजफाश

शहर में दहशत करके, पुलिस को किया भ्रमित, फिर चक्काजाम कर शहरवासियों की बढ़ाई मुश्किलें
शिवपुरी। जिस मां ने दो माह पूर्व अपनी बेटी के हाथ पीले कर उसे विदा किया, उसी मां ने अपनी बेटी को उसके प्रेमी के साथ रवाना कर दिया। बेटी को उसके प्रेमी के हवाले करने के बाद महिला ने अपनी बेटी झूठे अपहरण की कहानी सुनाकर शिवपुरी शहर में दहशत का माहौल बना दिया। इतना ही नहीं, इस परिवार ने पुलिस को भ्रमित करने का प्रयास करते हुए शहर के हृदय स्थल माधव चौक पर चक्काजाम करके शहरवासियों की मुश्किलें बढ़ा दीं। जबकि कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड़ इस पूरे खेल को पहले ही समझ गए थे, और उन्होंने चंद घंटों। में झूठे अपहरण कांड का पर्दाफाश कर दिया।
गौरतलब है कि बीते सोमवार की शाम को मेडिकल कॉलेज के सामने से सरेराह एक काले रंग की कार में एक लड़की को अगवा करने की घटना ने हर किसी को दहशतज़दा कर दिया। जिसने यह घटना सुनी, वो यही बोला कि शिवपुरी में यह अब क्या हो रहा है। काले रंग की कार में अपहरण की कहानी लड़की प्रीति परिहार की मां मिथलेश परिहार ने ही पुलिस के अलावा जनता को सुनाई। दिनदहाड़े सरेराह इस तरह की घटना ने हर किसी को डरा दिया था।
सूचना मिलते ही कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड़ ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर जब वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, तो पूरी कहानी उनकी समझ में आ गई। जिसके चलते उन्होंने प्रीति की मां मिथलेश को अपने केबिन में बिठाकर जब पूछताछ की, तो उसने तोते की तरह अब कुछ उगल दिया। क्योंकि सीसीटीवी में गायब हुई लड़की अपनी मां के साथ जाती हुई, और ऑटो में बिना किसी खींचतान के बैठते हुए नजर आ गई थी।
मिथलेश ने यह बताई झूठे अपहरण की कहानी
गायब हुई प्रीति की मां मिथलेश ने बताया कि मेरी बेटी का प्रेम प्रसंग रामनगर टोल नाके पर पदस्थ कर्मचारी अमन कश्यप के साथ दो साल से चल रहा था। सामाजिक मान मर्यादा के चलते उन्होंने प्रीति की शादी दो माह पूर्व बैराड़ के एक युवक से के दी थी। लेकिन प्रीति का दिल तो अमन से लगा हुआ था। इसलिए योजनाबद्ध तरीके से मां उसे लेकर सोमवार को शिवपुरी आई और फिर प्रीति को उसके आशिक अमन के साथ ऑटो से रवाना करके लड़की के अपहरण की झूठी कहानी रच दी।
सोनम कांड ने कर दिया सचेत
सोनम और राजा के हनीमून कांड ने वर्तमान में चल रहे शादी के छलावे को उजागर कर दिया। हालांकि उस कांड में राजा को अपनी जान गंवानी पड़ी थी, लेकिन इस मामले में प्रीति ने अपने पति की जान बख्श कर अपने प्रेमी के साथ दौड़ लगा दी। लेकिन सोनम कांड ने पुलिस के साथ साथ आमजन को भी सचेत के दिया।

बेटी को उसके प्रेमी के साथ रवाना करके मां ने पुलिस को सुनाई अपहरण की कहानी

1 thought on “बेटी को उसके प्रेमी के साथ रवाना करके मां ने पुलिस को सुनाई अपहरण की कहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page