September 30, 2025
img_20250127_2019364938601969778137507.jpg

शिवपुरी। जिले से गुजरे कोटा-झांसी फोरलेन पर सोमवार की सुबह एक बाइक सवार दंपत्ति को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। जिससे।दोनों की मौके।पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सिद्धपुरा अमोलपठा में रहने वाले प्रागीलाल।वंशकार (40), अपनी पत्नी महादेवी वंशकार के साथ बाइक पर सवार होकर एक रिश्तेदारी में जा रहे थे। उनकी बाइक जब करेरा के कॉलेज तिराहे से गुजर रही थी कि तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। बाइक सवार दंपत्ति की लाश ट्रक के पहियों में इतनी बुरी तरह फंसे कि उन्हें निकालने के लिए जेसीबी की मदद लेनी पड़ी। पुलिस ने टक्कर मारने वाले ट्रक को जब्त कर।लिया है।

ट्रक के पहियों में फंसे दंपत्ति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page