September 30, 2025
screenshot_20250326_1235122511395146786564817.jpg

बाहर चिलचिलाती धूप, और अंदर पंखे-कुलर बंद, लोग हो रहे पसीना-पसीना
शिवपुरी। गर्मी ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया। बुधवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक पहुंच गया, और इस भीषण गर्मी के बीच शहर में बिजली की अघोषित कटौती भी शुरू हो। ऐसे में।आमजन अधिक परेशान है, क्योंकि आभार चिलचिलाती धूप है, तो अंदर पंखे-कुलर बंद रहे।
अभी मार्च महीना खत्म नहीं हुआ, और तापमान 35 डिग्री के पार पहुंच गया। जलवायु परिवर्तन के बीच गर्मी ने अपने तेवर तीखे कर।लिए।आज सुबह धूप निकलने के साथ ही उसमें तपन अधिक।थी। समय गुजरने के।साथ ही दोपहर।में।धूप।अत्यधिक तीखी हो गई। गर्मी बढ़ने के साथ ही पानी और कोल्ड ड्रिंक।की।मांग बढ़। गई, क्लिक।चलते एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक भी।बाजार में धड़ल्ले।से बिक रही है। बरसों से जमे।फूड सेफ्टी विभाग के कर्ताधर्ता न तो इनकी एक्सपायरी चेक करने जा रहे, और ना ही शहर में पानी का टीडीएस कोई चेक कर रहा। जिसके चलते अमानक पेय पदार्थ जिले।के बाजार में धड़ल्ले।से बिक रहे हैं।

बंद पंखों के बीच अधिकारी नहीं उठा रहे फोन

एक तरफ जहां गर्मी अपने तीखे तेवर दिखा रही है, तो वहीं बिजली की अघोषित कटौती ने लोगों की परेशानी  बढ़ा दी। शहर में एसपी कोठी के पीछे पिछले 3 दिन से हर रोज सुबह 11 बजे बिजली गुल हो जाती।है, और शाम 5.30 बजे आती है। जिसके चलते पूरी दोपहरी लोग बिना पंखे और कूलर के बैठकर पसीना पूछ रहे है।
सरकारी व निजी अस्पतालों में भीड़
एकएक मौसम में गर्मी बढ़ने तथा सुबह -शाम हल्की ठंडक के।बीच मौसमी बीमारियों भी अपना दायरा बड़ा रही हैं। अमानक और दूषित पेय पदार्थों के।बीच वायरल के साथ टाइफाइड के।मरीज भी बढ़ गए हैं। डॉक्टर चंद्रशेखर गुप्ता ने बताया कि अब कोशिश करें कि ताजा भोजन करें और स्वच्छ पानी ही पिए। साथ ही धूप से बचाव करें और जरूरी होने पर ही धूप में जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page