September 30, 2025
img_20250518_2007388834335839875480316.jpg

परिजनों ने जताई अपहरण कर हत्या की आशंका, पुलिस जुटी जांच में
शिवपुरी। शहर के देहात थानांतर्गत ग्राम ककरवाया क्षेत्र में शनिवार की शाम एक पेड़ से लटकी हुई नाबालिग लड़की की लाश मिली। मृतका बीते 12 मई से गायब थी। परिजनों ने युवती का अपहरण कर हत्या कर पेड़ से लाश लटकाने की आशंका जताई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
गुना बायपास और बडौदी के बीच फार्म हाउस पर काम करने वाले परिवार की 17 वर्षीय युवती बीते 12 मई की सुबह से रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गई थी, जिसकी गुमशुदगी देहात थाने में दर्ज थी। गायब युवती का शव बीते शनिवार की शाम को ककरवाया के जंगल में एक पेड़ पर लटकी मिली। मृतका के।परिजनों ने आशंका जताई है कि राहुल नामदेव ने पूर्व में हमारी लड़की को परेशान किया था, तथा उसके साथ मारपीट कर दी थी। इसलिए परिजनों ने अपनी बेटी का अपहरण और उसकी हत्या करने की आशंका जताते हुए देहात थाने में शिकायत की है। पुलिस का मानना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह सामने आएगी। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पेड़ पर लटकी मिली युवती की लाश उतरवाकर पीएम के।लिए भेजती पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page