November 14, 2025
जिले में हुए दो सड़क हादसे, गाड़ियां हुईं क्षतिग्रस्त, टूटा बिजली का खंबा, वाहन सवार सुरक्षित

जिले में हुए दो सड़क हादसे, गाड़ियां हुईं क्षतिग्रस्त, टूटा बिजली का खंबा, वाहन सवार सुरक्षित

शिवपुरी। जिले में रविवार को दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए, जिसमें गाड़ियां तो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं, लेकिन उनमें सवार लोग सुरक्षित बच गए। एक जगह तो बिजली का खंबा भी टूट गया।
पहली घटना आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर सतनबाड़ा तिराहे पर हुई, जहां एक कार सामने उसी दिशा में जा रहे ट्रक से जा टकराई, कार का अगला हिस्सा ट्रक में फंस जाने से वो कुछ दूर तक घिसटती हुई चली गई। इस कार में नीमच में पदस्थ नारकोटिक्स विभाग के इंस्पेक्टर चंद्रपाल सिंह, उनकी पत्नी और बेटी सवार थे। जिन्हें इस हादसे में मामूली चोट आई, जबकि उनकी कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
वहीं दूसरी घटना देहात थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरसमा गांव के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंबे से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बिजली का खंबा टूटकर गिर गया, तथा बिजली के तार भी सड़क तक लटक गए। यह तो शुक्र है कि इस दौरान कोई राहगीर नहीं निकल रहा था, अन्यथा कोई बड़ी जनहानि हो सकती थी।

जिले में हुए दो सड़क हादसे, गाड़ियां हुईं क्षतिग्रस्त, टूटा बिजली का खंबा, वाहन सवार सुरक्षित

ट्रक में पीछे से घुसी कार का अगला हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page