
सोनम पर उठे सवालों पर पिता के आरोपों ने मामले को बनाया संदिग्ध, ढाबे पर होने की सूचना सोनम ने ही परिजनों को दी, तब पुलिस पहुंची
इस मामले का एक पक्ष मेघालय पुलिस की ओर से आया है, जिसमें सोनम खलनायिका है, जिसकी चर्चा आज देश भर में चल रही है
आप यदि दोनों फोटो को ध्याननी देखेंगे तो जमीन-आसमान का अंतर है। यह ब्यूटीपार्लर का कमाल है, बाकी अभी सोनम की आंखों में अब वीरानापन और चेहरा निशब्द है, जैसे पूछ रही हो कि यह क्या हो गया…??
हालांकि सोनम के पिता ने मीडिया से बात करते हुए अपनी पत्नी को बीच में रोकते हुए कहा कि तू मत बोल, सब गड़बड़ कर देगी, मुझे पता है कि क्या बोलना है..?
आखिर जो भी सच होगा, वो तो सामने आएगा, लेकिन इसमें राजा का क्या कसूर था?, वो तो अपने नए जीवनसाथी के साथ जिंदगी के कुछ हसीन पल बिताने गया था। उसे क्या पता था कि मैं उन हसीन वादियों में टुकड़े करके फेंक दिया जाऊंगा…..राजा के साथ तो बहुत गलत हुआ 😢

