October 1, 2025
img-20250607-wa00238189249092652466539.jpg

शिवपुरी। थाना सतनवाङा एवं थाना सुरवाया पुलिस द्वारा फर्जी तरीके से भर्ती हुए अभ्यार्थी आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
 
दिनाकं 24.05.2025 को कार्यालय सेनानी 18वी वाहिनी विसबल शिवपुरी म0प्र0 के पत्र क्रं./18बटा/विसबल/स्था/917/2025 दिनाकं 24/05/2025 के पालन में आरोपी अंकेश रावत पुत्र श्री भूरा सिंह रावत उम्र 23 साल निवासी ग्राम जतरथी पोस्ट रिछारी कलां थाना करहिया तहसील भितरवार जिला ग्वालियर के विरूद्ध थाना सतनवाडा पर अपराध क्रमांक- 88/2025 धारा- 420,419 भादवि. ¾ परीक्षा अधिनियम का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। 
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड,  अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एंव नगर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजय चतुर्वेदी के निर्देशन एंव कुशल मार्गदर्शन में थाना सतनवाडा एवं थाना सुरवाया जिला शिवपुरी पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 07/06/2025 को आरोपी अंकेश रावत पुत्र श्री भूरा सिंह रावत उम्र 23 साल निवासी ग्राम जतरथी पोस्ट रिछारी कलां थाना करहिया तहसील भितरवार जिला ग्वालियर म.प्र. को गिरफ्तार किया गया एंव आरोपी को न्यायालय शिवपुरी में पेश किया गया ।
सराहनीय योगदान – उक्त कार्यवाही में उनि. सुनील सिंह राजपूत थाना प्रभारी सतनवाडा, उनि.अरविन्द छारी थाना प्रभारी सुरवाया, सउनि. बृजेन्द्र कुमार पाठक, प्र.आर.695 निरंजन सिहं गुर्जर, आर.352 महेश कुमार का सराहनीय योगदान रहा है।

फर्जी अभ्यर्थी आरोपी पुलिस के कब्जे में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page