October 1, 2025
img-20250406-wa00133533595823529904883.jpg

संयुक्त मोर्चा ने कलेक्टर को ज्ञापन देकरआधार कैंप पंचायत स्तर पर लगाने की मांग
शिवपुरी जिले में प् प्रातः 7:30 बजे से खुलें सरकारी स्कूल

शिवपुरी जिले मेंफिर से अपार आईडी बनाने का काम शिक्षकों ने दिन- रात एक कर रहे हैं।, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में छात्र-छात्राओं के लगभग 40% आधार कार्ड नहीं बनने के कारण अपार आर्डि नहीं बन पा रही है। जब आधार कार्ड नहीं है तो अपार आईडी कैसे बनेगी। इसमें शिक्षक कहां दोशी . इस संबंध में अधिकारी- कर्मचारी सयुक्त मोर्चा क्के जिलाध्यक्ष राजेंद्र पिपलोदा के नेतृत्व में एक ज्ञापन कलेक्टर  के नाम अपर कलेक्टर दिनेश चंद शुक्ला को दिया गया।
ज्ञापन में कलेक्टर से पंचायत स्तर पर आधार कार्ड कैंप खोलने की मांग की और आधार कैंप लगने की सूचना शिक्षकों को तीन दिवस पूर्व दी जाएऔर। जिस दिन आधार कैंप लगे उसे दिन लाइट कटौती न की जाए .पंचायत स्तर पर आधार कैंप लगने से आधार कार्ड भी बनेंगे और आधार कार्ड अपडेट भी हो जाएंगे और शिवपुरी जिले में बच्चों के लिए गर्मी को देखते हुए सरकारी स्कूल प्रातः 7:30 बजे से खुले जाएं क्योंकि गर्मी का प्रकोप दिन प्रति .दिन बढ़ता जा रहा है सीमाओं से लगे सभी जिलों के स्कूल प्रातः के हो चुके हैं। स्कूल कर दिए गए हैं इसलिए कलेक्टर  इस और ध्यान देने की मांग की है। और जो शिक्षक अपनी आगे पढ़ाई करना चाहता है ।पढ़ना चाहता है उसे आगेपढ़ने के लिएअनुमति दी जाएजो शिक्षा अधिकारी जी ने वर्षों से इस पर रोक लगा रखी हैइस पर रोक हटाई जाकर शिक्षको अनुमति प्रदान की जाए तथा क्रमानती के क्रमोननति का एरियर की राशि का भुगतान आज दिनांक तक नहीं हुआ हैऔर कमोन्नति लगेचार महीनेहो गए लगे हैं इसके बावजूद भी संकुल प्राचार्य शिक्षकों को परेशान कर रहे हैं
खनियाधाना मेंशिक्षकों कोचुन चुन चुनकर एरिया का लाभ दे रहे हैं जो ठीक नहीं है इस ओर भी भी ध्यान देना चाहिएइस ज्ञापन मेंअधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष .एवं राज्य कर्मचारी संघ के जिला संयोजक राजेंद्र पिपलोदा कार्यकारी जिलाध्यक्ष हिम्मत सिंह सोनकर प्रदेश उपाध्यक्ष सुश्री हरभजन कौर राज्य पत्रित संघ के जिला अध्यक्ष कौशल गौतम मोर्चा के जिला प्रवक्ता महावीर मुदगल मनोज भार्गव तारीक सिद्धकी आजाद संघ क के सुनील धाकड़ वेद प्रकाश शर्मा पुरानी पेंशन संघ के मनमोहन जाटव लघुवेतन के धीरज सिंह राजपूत मोर्चा के कोषाध्यक्ष राजू शर्मा पिपरघार शिक्षक संघ के बिपिन पचौरी पवन शर्मा प्रदुमन भार्गव .अमर सिंह जाटव रामसेवक सर कैलाश जाटव राजेंद्र प्रसाद धाकड़ महेंद्र शर्मा .राधेश्याम गुप्ता गोपाल उपाध्याय .कमल किशोर उपाध्यायस हित एक सैकड़ा से कर्मचारियों में शिक्षक उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page