September 30, 2025
img-20250420-wa00358042051492641861653.jpg

स्थानीय युवक के साथ मिलकर बदमाशों ने बनाई थी योजना, 10- 10 हजार रुपए का घोषित किया था इनाम

शिवपुरी। जिले के थाना बैराड मे आधी रात को बन्हैराखुर्द मे आदिवासियो के साथ हथियारबंद आरोपीयो द्वारा की गई लूटपाट व महिला के साथ छेडछाड मामले मे 10-10 हजार के ईनामी अज्ञात आरोपियो को ज्ञात गिरफ्तार किया ।
पूर्व कुख्यात आरोपी मुलायम उर्फ सड्डे यादव निवासी खुर्रका ने बनाई योजना आस पास के साथी आरोपियो को बुलाकर दिया घटना को अंजाम। कुल 5 आरोपियो के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम। घटना मे शामिल कुल 5 आरोपियो मे से 3 को गिरफ्तार कर उन्के कब्जे से घटना मे आदिवासियो को डराने घटना मे प्रयुक्त देशी कट्टा, नगदी व चाँदी के जेबर जप्त किए।

घटना का  संक्षिप्त विवरण

दिनांक 13.04.2025 को फरियादी दौलतराम आदिवासी पुत्र प्रीतम आदिवासी निवासी नीचा बन्हेरा  ने अपने घर पर व आसपास के घरो मे अज्ञात आरोपियों द्वारा चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर से थाना बैराड़ पर अपराध क्रमाक 97/25 धारा 33/(4),305 बीएनएस का दर्ज कर अनुसंधान में लिया गया ,  पुलिस द्वारा अनुसंधान के दौरान भौतिक घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण करते व घटनास्थल के साक्षियो से चर्चा करते संदेह हुआ कि मामला चोरी का ना होकर लुटपाट का हैं तब फरियादी ,साक्षियो आसपास के लोगो को सुरक्षा का आशवासन दिलवाकर घटना के संबध में बारीकी से पुछताछ करते फरियादी व साक्षीयो ने अज्ञात आरोपियो के डर के कारण संपुर्ण घटना नही बताई बाद पुलिस पर भरोसा कर फरियादी व साक्षियो ने अपने साथ हुई संपूर्ण घटना बताई ब बताया कि 05 अज्ञात नकाबपोश बदमाशो ने हथियार बंद होकर रात्रि करीबन 1 से 02 के बीच मे गाँव मे रुककर करीबन 03 घंटे तक घटना को अंजाम दिया व करीबन 03,04 घरो में डरा धमका कर लुटपाट की व फरियादी की बहु के साथ छेड़छाड़ की व डराने के लिए बदमाशे द्वारा हवाई फायर भी किया ,उक्त घटना क्रम पर से प्रकरण मे धारा 76,309(6) BNS 11,13 MPDPK ACT  का इजाफा किया ।

एसडीओपी पोहरी सुजीत सिह भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बैराड ,थाना प्रभारी गोपालपुर ,थाना प्रभारी गोवर्धन ,थाना प्रभारी सिरसोद एवं सायवर सेल उनके स्टाफ के एक अलग टीम का गठन किया गया
अपराध का तरीका व आरोपीगण  प्रकरण मे विवेचना के दौरान  ज्ञात हुआ  कि पुर्व के कुख्यात आदतन आरोपी  मुलायम खुर्रका द्वारा अपराध करने की योजना तैयार की  व अपने साथी महेन्द्र यादव निवासी हीरापुरा थाना गसवानी ,अंकित परिहार पिता मंजेश परिहार निवासी बडौदाकला ,परमानंद उर्फ छोटू पुत्र श्रीनिवास रावत निवासी टोरिया खालसा थाना बैराड ,पंजाब उर्फ राँकी पुत्र मित्तलाल यादव निवासी देवरी थाना चिलवानीको बुलाया व पूर्व से रैकी कर रहे आदिवासियो के गाँव मे डकैती की योजना बनाकर हथियार लेकर मुंह बाँधकर दिनांक 12/13.04.2025 की रात को आदिवासियो के गाँव पहुचकर बन्दूक व डण्डो से डराकर उनके साथ मारपीट कर चाँदी के जेबर व नगदी एवं मोटर साईकिल, मोबाईल लूट कर ले गये और आरोपी मुलायम यादव द्वारा आदिवासी महिला के साथ छेडछाड कर घटना को अंजाम दिया ।               
प्रकरण मे आरोपियो को ज्ञात करने व माल मश्रुका जप्त करने हेतु की गई कार्यवाही
विवेचना के दौरान घटना के समय के आस पास के सभी सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये व सायवर सेल के माध्यम से घटना स्थल से पीएसटीएन डाटा लिया जाकर ,आस पास के टोल नाँको पर नाकाबंदी करवाकर व मुखविरो को मामूर कर सरगर्मी से लगातार अज्ञात आरोपी की तलाश की इसी दौरान पीएसटीएन के माध्यम से हजारो नम्बरो को खंगाला गया व एक संदिग्ध नम्बर के आधार पर लगातार प्रयास कर मुख्य आरोपी मुलायम यादव तक पहुचे बाद सायवर के माध्यम से अपराध करने के तरीके का आंकलन कर संदिग्ध नम्बरो को रडार पर लेकर मुखविरो को मामूर कर ज्ञात हुआ कि उक्त घटना आरोपी मुलायम उर्फ सड्डे यादव निवासी खुर्रका व महेन्द्र यादव निवासी हीरापुरा थाना गसवानी ,अंकित परिहार पिता मंजेश परिहार निवासी बडौदाकला ,परमानंद उर्फ छोटू पुत्र श्रीनिवास रावत निवासी टोरिया खालसा थाना बैराड ,पंजाब उर्फ राँकी पुत्र मित्तलाल यादव निवासी देवरी थाना चिलवानी द्वारा की गई है । उक्त आरोपियो की लगातार तलाश हेतु अलग अलग पुलिस टीम बनाकर आरोपियो की ठिकानो पर दबिश दी गई । दिनांक 19.04.2025 को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि घटना के तीन आरोपी पंजाब उर्फ राँकी पुत्र मित्तलाल यादव उम्र 21 साल निवासी देवरी थाना चिलवानी व परमानंद उर्फ छोटू पुत्र श्रीनिवास रावत उम्र 22 साल निवासी टोरिया खालसा एवं अंकित परिहार पुत्र मंजेश परिहार उम्र 20 साल निवासी बडोदाकला थाना गसवानी लूट के आरोपी भगाने की फिराक मे खडे थे जिन्हे तत्काल दबिश देकर पकडा गया पुलिस अभिरक्षा मे लेकर संदेही आरोपी पंजाब उर्फ राँकी पुत्र मित्तलाल यादव उम्र 21 साल निवासी देवरी थाना चिलवानी व परमानंद उर्फ छोटू पुत्र श्रीनिवास रावत उम्र 22 साल निवासी टोरिया खालसा एवं अंकित परिहार पुत्र मंजेश परिहार उम्र 20 साल निवासी बडोदाकला थाना गसवानी से घटना के संबंध पूछताछ कर जिन्होने घटना घटना स्वीकर किया बाद आरोपियो से घटना मे प्रयुक्त मश्ररूका लूटा हुआ मोबाईल व  एक चाँदी की करदौनी  व जेवरात तथा नगदी व घटना मे प्रयुक्त एक अवैध कट्टा जप्त किया गया । तथा तीनो आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया । बाद आरोपीगणो को पुलिस रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ कर अन्य माल मश्ररूका जप्त किया जावेगा व प्रकरण के दो अन्य फरार आरोपी मुलायम उर्फ सड्डे यादव निवासी खुर्रका तथा महेन्द्र यादव निवासी हीरापुरा की तलाश की जा रही है ।  
जप्त शुदा मश्ररूका — एक चाँधी की करधौनी ,लूटा गया रेडमी कम्पनी का मोबाईल ,एक 315 बोर का देशी कट्टा तथा नगदी 4900 रूपये  ।
सराहनीय कार्यवाही  : –   सुजीत सिह भदौरिया एसडीओपी पोहरी ,निरीक्षक शिव सिह यादव थाना प्रभारी बैराड ,उनि विनोद यादव थाना प्रभारी गोपालपुर  मय टीम ,उनि रविन्द्र कुशवाह थाना गोवर्धन मय टीम ,उनि मुकेश दुबैलिया थाना प्रभारी सिरसोद मय टीम ,उनि धर्मेन्द्र जाट सायवर सेल मय अपने स्टाफ व उनि धर्मन्द्र शिवहरे उनि सीमा धाकड उनि आर.एस.चोकोटिया ,सउनि हरिओम पाण्डेय ,सउनि दशरथ सिह ,सउनि तेज सिह गोड ,प्र.आर.934 जगेश सिकरवार प्र.आर.538 सुरेन्द्र भगत प्र.आर.735 हरिओम जाटव प्र.आर.673 गोविन्द सिह भदौरिया प्र,आर.11 शिरोमणि सिह प्र.आर.947 इकबाल अहमद आर.1189 राजकुमार माहौर ,आर.966 अवधेश शर्मा आर.1076 रणजीत रावत आर.960 अरूण जादौन ,आर.1162 रामअवतार रावत ,आर.150 अतर सिह रावत ,आर.358 दुर्गाविजय रावत ,आर.1058 राजेन्द्र प्रसाद ,आर.660 लोकेन्द्र सिह आर.236 संगम उपाध्याय .आर.66 सुमित सेंगर ,आर.583 शोभाराम मीणा ,आर.1058 राजेन्द्र प्रसाद म.आर.1068 वैशाली श्रीवास्तव आर.चालक 72 मनीष परिहार की सराहनीय भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page