September 30, 2025
img_20250224_1954244759995032853511303.jpg

नाश्ता कर स्कूल गई, वापस आकर हॉस्टल की दूसरी मंजिल तक भागी, और लगा दी छलांग
शिवपुरी। सीएम राइज स्कूल शिवपुरी के हॉस्टल की दूसरी मंजिल से कूदकर सोमवार को एक छात्रा ने जान देंने का प्रयास किया। छात्रा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के बाद ग्वालियर रैफर कर दिया। छात्रा ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया, यह अभी पता नहीं चल पाया।
श्योपुर जिले की कराहल तहसील में रहने वाली राखी आदिवासी 10वीं की छात्रा है, तथा वर्ष 2023 से शिवपुरी सीएम राइज स्कूल।में अध्ययनरत होकर हॉस्टल में रहती थी। बताते।हैं कि राखी ने आज सुबह स्कूल से वापस आकर हॉस्टल की दूसरी मंजिल पर पहुंचकर एकएक छलांग लगा दी थी। छात्रा के छोटे भाई सुरेंद्र ने बताया कि मेरी बड़ी बहन राखी से सुबह ही फोन पर बात की थी, तब उसने स्कूल के हॉस्टल में ना रहने की बात कही थी। जब सुरेंद्र ने उसे घर लाने की बात कही तो उसने कोई जवाब नहीं दिया।
हॉस्टल की वार्डन चंद्रप्रभा चौधरी ने बताया कि छात्रा ने ऐसा कदम क्यों उठाया, यह पता नहीं है, तथा अभी वो कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है। जब उसकी हालत सुधरेगी, तो उससे कारण पूछेंगे। पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page