November 15, 2025
img_20250114_224906574875317226950593.jpg

विधानसभा में मुद्दा उठाकर विधायक चुप, सरकार को पत्र लिखकर सांसद जुटे रहे जिलाध्यक्ष बनवाने में
शिवपुरी जिले की कोलारस सहकारी बैंक शाखा में हुए 100 करोड़ के घोटाले का पर्दाफाश भले ही 3 साल पहले हो गया, लेकिन उसका दर्द आज भी लोग भुगत रहे हैं। बुकर्रा गांव में।रहने वाले राजू शर्मा मंगलवार को अपनी बेटी की 6 फरवरी को तय हुई शादी का कार्ड लेकर जनसुनवाई में आए।
राजू के सहकारी बैंक खाते में 2 लाख रुपए से अधिक की राशि जमा है। बेटी की शादी नजदीक आ गई, लेकिन अपना ही पैसा न मिल पाने की वजह से राजू व उनके परिवार की नींद उड़ी हुई है। राजू का कहना कि यदि समय पर।पैसा नहीं मिला तो मजबूरी में बेटी की शादी निरत करनी पड़ेगी।
महत्वपूर्ण बात यह है कि बैंक घोटाले में जिले के हजारों परिवारों के करोड़ों रुपए फंसे हुए हैं, विधायक भी विधानसभा में मुद्दा उठा चुके हैं, पिछले दिनों प्रदेश सरकार से बैंक घोटाले की राशि के बदले राशि मांगने के लिए क्षेत्रीय सांसद भी पत्र लिख चुके है, ऐसा समाचार मिला था। ना विधायक के मुद्दा उठाने से समस्या हल हुई और सांसद भी जनता का पैसा दिलाए जाने के लिए पत्र लिखने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष बनवाने की जोर आजमाइश में लग गए। उन्होंने संगठन के नियमों को ताक पर रखकर जिलाध्यक्ष तो बनवा दिया, लेकिन बैंक घोटाले में फंसे करोड़ों रुपए नहीं दिलवाए।
आखिर बैंक में अपनी जमापूंजी सुरक्षित समझने वाले जिले के हजारों लोगों की गलती क्या है, जो उन्हें अपने पैसों के लिए ही कलेक्ट्रेट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। घोटाला करने वाले पाराशर का परिवार व उनके रिश्तेदार जनता के पैसों पर मौज कर रहे हैं, घोटाले में शामिल रहे अधिकारी भी चैन की बंसी बजा रहे हैं, और जनता परेशान होकर भटक रही है।

कैसे करे बेटी की शादी, बैंक में फंसे लाखों। रुपए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page