September 30, 2025
img_20250502_202153698385868153093004.jpg

गुना के भदौरा में हाइवे पर हुआ था हादसा,शादी समारोह से लौट रहे थे युवक
शिवपुरी। आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुना के भदौरा में बीते 30 अप्रैल की रात को हुए सड़क हादसे में घायल पांचवे युवक ने भी भोपाल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि इससे पूर्व 4 युवकों की पहले ही मौत हो चुकी थी। मरने वाले सभी युवक कोलारस के रिजौदा गांव के है, तथा पांच मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।
ज्ञात रहा कि रिजोदा गांव में रहने वाले गोविंद रघुवंशी, सोनू रघुवंशी, वीरू कुशवाह, हितेश बैरागी,सुदीप, सुमित और रवि कार में सवार होकर गुना में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। बीते 30 अप्रैल की रात ढाई बजे जब इन युवकों की कार भदौरा के पास कार में पीछे से किसी तेज रफ्तार बड़े वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिलसे कार डिवाइडर से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार सवार गोविंद रघुवंशी, सोनू रघुवंशी, वीरू कुशवाह, हितेश बैरागी की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि शेष घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घायलों में शामिल सुदीप रघुवंशी ने आज भोपाल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस तरह एक हादसे ने रिजोदा गांव के 5 युवकों की जान ले ली। टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश गुना पुलिस कर रही है।

हादसे के बाद क्षतिग्रस्त हुई कार, जिसमें गईं 5 जान
सुदीप रघुवंशी, जिसने भोपाल में इलाज़ के दौरान दम तोड़ा
घटना वाली रात को इन 4 युवकों ने तोड़ा था दम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page