September 30, 2025
img_20241113_1929156801946068040486215.jpg

मवेशीमुक्त शहर करने की कवायद तोड़ गई दम, बाजार में निकलना मुश्किल
शिवपुरी। शहर को आवारा मवेशी मुक्त कराए जाने के लिए कलेक्टर से लेकर एसडीएम ने की आदेश जारी किए, लेकिन यह फरमान कागजों में ही दफन होकर रह गए। जिसका परिणाम यह है कि शहर के बाजार में आवारा मवेशियों का जमघट अभी भी लोगों की परेशानी बना हुआ है।
शिवपुरी शहर के मुख्य बाजार कोर्ट रोड पर गांधी चौक के पास एक दर्जन आवारा मवेशी सड़क के बीचोबीच बैठकर सरकारी आदेशों को धत्ता बता रहे हैं। बीच सड़क पर मवेशी बैठे होने की वजह से आवागमन पूरे दिन बाधित होता रहता है। इन मवेशियों में छोटे बच्चों से लेकर बड़ी गाय भी हैं, जो सड़क के बीचोबीच बैठती हैं ऐसे में दुपहिया वाहन तक सुरक्षित निकालना मुश्किल हो जाता है।
पालतू मवेशी सड़क पर, जिम्मेदार मौन
शहर के बीच बाजार में बैठने व घूमने वाले यह मवेशी आवारा न होकर अधिकांश पालतू हैं। पूर्व में यह दावा भी किया था कि मवेशी मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। यही वजह है कि शहर के बाजार से मवेशी बाहर नहीं हो पाए।

शिवपुरी शहर के मुख्य बाजार कोर्ट रोड पर आवारा मवेशी बीच बाजार में डेरा डाले हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page