September 30, 2025
img-20241106-wa00068340639480443908.jpg

शिवपुरी।शिवपुरी शहर में सत्य सेंटर सहित मनियर, फतेहपुर, महल कॉलोनी, विवेकानंद कॉलोनी सहित लुकवासा, कोलारस व बदरवास तक आज दोपहर 1 बजे तेज धमक वाली आवाज हुई। आवाज इतनीं तेज थी कि घरों की दीवारें हिल गईं तथा फिजिकल में एक खिड़की ही उखड़ गई।
शिवपुरी में हुई यह तेज धमक वाली आवाज से हर कोई सहम गया। लोग घरों से बाहर निकल आए, तथा सोशल मीडिया पर भी तेज आवाज के मैसेज शिवपुरी-गुना रूट से आए, जबकि पिछोर-करैरा क्षेत्र में ऐसा कुछ सुनाई नहीं दिया। आईटीबीपी व सीआरोईएफ किसी तरह की कोई टेस्टिंग आदि से इनकार कर रहे हैं। सुपरसोनिक बूम का शिगूफा इस बार भी छोड़ दिया गया। क्योंकि इससे पहले भी ऐसी ही तेज आवाज आई थी, तो भी ऐसा ही बूम बताया था। पुलिस कंट्रोल रूम का कहना है कि आवाज तो हमे भी आई, लेकिन कोई सूचना नही आई। इस रहस्यमयी आवाज से आज पूरा शहर हतप्रभ है।

शिवपुरी शहर में फिजिकल एरिया में रहने वाले तारा राठौर के घर की उखड़ी खिड़की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page