September 30, 2025
img_20250203_1950534345337653230205862.jpg

सीवर प्रोजेक्ट में 150 करोड़ खर्च, फिर भी शहर बह रहा सीवर फैला रहा प्रदूषण
कोतवाली सहित दो शासकीय स्कूल के बच्चे व।दूध डेयरी पर जाने वालों के पैर हो रहे गंदे
शिवपुरी शहर में सबसे पहले बनी मॉडल सड़क पर पिछले कुछ दिनों से सीवर की गंदगी सड़क पर बह रही है। महत्वपूर्ण बात यह है कि इस रोड से वीआईपी के अलावा नपा के जिम्मेदार भी निकलते।हैं, लेकिन इस समस्या को दूर करने की दिशा में कोई पहल नहीं कर रहा।
शहर के अस्पताल चौराहे से कोतवाली, उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक1, शासकीय उमावि क्रमांक2 के।अलावा आनंद दूध डेयरी भी मौजूद, जिनके सामने से न केवल सीवर।की गंदगी लगातार बह रही।है,।बल्कि यह कुछ जगह पर जमा भी होकर गंदगी फैला रही है। यह गंदगी पुरानी कोतवाली के सामने स्थित सीवर के उफनते चैंबर से बहती हुई अस्पताल चौराहे तक पहुंच रही।है।
महत्वपूर्ण बात यह है कि इसी रोड से होकर सर्किट हाउस का रस्ता भी जाता है,। जहां पर आए दिन वीआईपी आते-जाते रहते हैं। इसी सड़क से होकर।नगरपालिका सीएमओ के बंगले का रास्ता भी है। यानि इतने लोग तो हर।रोज इस गंदगी को देख रहे हैं, लेकिन कोतवाली पुलिस से लेकर स्कूलों मे पढ़ने वाले हजारों बच्चों और दूध डेयरी पर जाने वालों को सीवर की गंदगी को पार करके जाना पड़ रहा है।

शहर में बनी पहली मॉडल रोड पर बह रही सीवर की गंदगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page