September 30, 2025
img_20250526_1652384079745604827909609.jpg

पीड़ित के साथ अभद्रता से बातचीत करने का वीडियो बनते ही एसपी ने किया सस्पेंड
शिवपुरी। जिले के पिछोर थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक को पीड़ित के साथ अभद्रता करना और शिकायती आवेदन में से नोट निकालकर गिनना महंगा पड़ गया। यह पूरा घटनाक्रम मोबाइल में कैद हो गया, और वीडियो वायरल होते ही एसपी अमन सिंह राठौड़ ने एएसआई को निलंबित कर दिया।
आमजन के साथ पुलिस का व्यवहार सुधारने के लिए कई तरह की कार्यशाला समय-समय पर होती रहती हैं। बावजूद इसके पुलिस का व्यवहार आमजन के साथ मधुर नहीं हो पा रहा। पिछोर थाने में पदस्थ एसआई अरविंद यादव के पास एक पीड़ित आया, तो दरोगा जी ने उससे पुलिसिया अंदाज में बातचीत की। इस दौरान उनके पास एक शिकायती आवेदन भी आया, जिसके अंदर नोट रखकर दिए गए थे। दरोगा जी एक पेड़ के पीछे जाकर आवेदन को खोलकर उसमें से नोट निकालकर गिनते और उसे पर्स में रखते हुए, कैमरे में कैद हो गए। जब इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हुआ, तो दरोगा जी कुछ कहने की स्थिति में नहीं। थे, क्योंकि उनकी कारगुज़ारी वीडियो में स्पष्ट नजर आ रही थी। यही वजह थी कि पुलिस अधीक्षक ने भी एसआई से बिना कोई सफाई मांगे वायरल वीडियो के आधार पर निलंबित कर दिया।

शिकायती आवेदन में से निकले नोट गिनते दरोगा जी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page