September 30, 2025
img_20250129_2049004072012091499950596.jpg

आरटीई की फीस दे नहीं सरकार, 40 हजार की एफडी जमा करने का फंसाया पेंच
शिवपुरी। जिले के सभी निजी विद्यालय 30 जनवरी गुरुवार को बंद रहेंगे। स्कूल संचालकों ने यह निर्णय शासन की गलत नीतियों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराते हुए लिया है।
शिवपुरी प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक ठाकुर ने बताया कि आरटीई के तहत जिन बच्चों को निजी स्कूलों में एडमिशन दिया जाता है, उनकी बहुत मामूली फीस जो सरकार को देनी होती है, उसके लिए भी हम स्कूल संचालकों को प्रदर्शन तक करना पड़ता है। अब शासन ने यह नियम कर दिया है कि आरटीई के तहत एडमिशन देने वाले सभी स्कूलों को 40 हजार रुपए की एफडी जमा करनी होगी।
ठाकुर ने बताया कि किराए के भवनों में संचालित निजी स्कूलों से भवन मालिकों का रजिस्टर्ड किरायाणमा मांगा जा रहा है। इसके लिए एसोसिएशन ने एक साल के लिए समय मांगा था, लेकिन शासन समय नहीं दे रहा। इतना ही नहीं उक्त शर्तों के लिए अंतिम तिथि 31 जनवरी का समय दिया है। शासन की उक्त नीतियों के विरोध में एक दिन 30 जनवरी को स्कूल बंद करने का निर्णय लिया गया।
अशोक ठाकुर का कहना है कि स्कूल संचालकों को अभी भी मान्यता की प्रक्रिया तो वो ही निभानी पड़ेगी, लेकिन 40 हजार की एफडी का।अतिरिक्त चंदा स्कूल वालों पर लगा दिया। जबकि स्कूल वालों को आरटीई की फीस के लिए दो-दो साल।तक इंतजार करना पड़ था है।

अशोक ठाकुर, अध्यक्ष प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन शिवपुरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page