
शिवपुरी। शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र में स्थित शांतिनगर कॉलोनी के एक सूने मकान के ताले चटका कर चोरों ने लाखों रुपए के जेवर व नगदी पर हाथ साफ कर दिया। चोर आसपास के सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गया है।
फिजिकल की शांतिनगर कॉलोनी में रहने वाले चेतन कबीर की पत्नी की तबियत खराब होने की वजह से वो उनका इलाज कराने ग्वालियर गए हुए थे। रात में चोरों ने चेतन के सूने घर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर घर में घुसकर अलमारी के लोक तोड़कर उसमें रखा एक लाख रुपए नगदी सहित सोने-चांदी के जेवर, कुल लगभग 4 लाख रुपए के माल पर हाथ साफ कर।दिया। चेतन के पड़ोसियों ने घर में चोरी होने की सूचना फोन पर दी। मकान मालिक ने घर आकर चोरी गया सामान देखा और फिर फिजिकल थाना पुलिस को सूचना दी। चेतन के घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर नजर आ था।है। जिसके आधार पर पुलिस ने चोर की तलाश शुरू कर दी है।
