September 30, 2025
शराब के नशे में खुला राज, 18 घंटे में टूटी शादी, धर्मेंद्र फिर रह गया कुंवारा जाति दूसरी बताकर कर ली थी शादी

शराब के नशे में खुला राज, 18 घंटे में टूटी शादी, धर्मेंद्र फिर रह गया कुंवारा जाति दूसरी बताकर कर ली थी शादी, लड़की के भाई ने मांगी तयशुदा राशि , न देने पर हुआ विवाद

शिवपुरी। रक्सा झांसी उप्र के एक लड़के की उम्र ढलती जा रही थी, लेकिन शादी के लिए कोई लड़की नहीं मिल रही थी। शिवपुरी मध्यप्रदेश के करेरा में एक लड़की मिली और 50 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। मंदिर में शादी भी हुई और दुल्हन 18 घंटे ससुराल भी रही, लेकिन त्यशुदा राशि न देने पर लड़की का भाई शराब पीकर आया, और नहीं में उसने ऐसा राज खोल दिया, कि शादी का बंधन टूट गया, और लड़का फिर कुंवारा रह गया।
रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम बसाई में रहने वाला धर्मेंद्र राजपूत (28) खेती का काम करता है। उसके।पिता शगुन राजपूत ने बताया कि धर्मेंद्र की कहीं शादी नहीं। हो रही थे, इसलिए उन्होंने अपने परिचितों से कह रखा था। इसी बीच किसी ने बताया कि करेरा में एक लोधी जाति की लड़की है, उससे शादी करने के एवज में 50 हजार रुपए लगेंगे। धर्मेंद्र का पिता तैयार हो गया, और उन्होंने 20 हजारनरूप एडवांस देकर शादी बुक कर ली।
दोनों परिवारों। ने आपस में बात करके एक मंदिर।में हिन्दू रीति रिवाज से शादी कर ली। शादी के दौरान जब लड़की का आधार कार्ड मांगा, तो यह दिया गया कि वो खो गया। शादी के बाद लड़की के भाई ने धर्मेंद्र के पिता से त्याशुद राशि में से शेष रुपए की मांग की। इस बात पर जब विवाद हो गया, तो लड़की का भाई गया, और शराब पीकर वहां आया, और उसने नशे में बोल दिया कि हमारी वो जाति नहीं है, जो तुम्हे बताई है। बस फिर क्या था, लड़के के परिजनों ने शादी से इनकार के दिया। बाद में दोनों पक्षों ने पुलिस थाने में जाकर अपनी सहमति जताकर शादी को खत्म करने की बात कह दी। जिसके चलते धर्मेंद्र महज 18 घंटे में फिर से कुंवारा हो गया।

शराब के नशे में खुला राज, 18 घंटे में टूटी शादी, धर्मेंद्र फिर रह गया कुंवारा जाति दूसरी बताकर कर ली थी शादी

वरमाला पहनाता धर्मेंद्र, जो 18 घंटे बाद फिर कुंवारा हो गया

1 thought on “शराब के नशे में खुला राज, 18 घंटे में टूटी शादी, धर्मेंद्र फिर रह गया कुंवारा जाति दूसरी बताकर कर ली थी शादी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page