
शिवपुरी। जिले के करेरा नगर के गल्ला व्यापारी मुकेश जैन और विजय जैन साझेदारी में ग्राम बनगंवा में गल्ले का कारोबार करते।हैं।
रविवार की सुबह दुकानदार अपनी दुकान पर आए और मुकेश ने 4 लाख रुपए से भरा बैग अपनी गद्दी पर रखकर भगवान की पूजा अर्चना शुरू कर दी। जब मुकेश की पूजा खत्म हुई तो उन्होंने गद्दी पर नजर डाली तो बैग गायब था। चूंकि उसमें दोनों व्यापारियों की रकम होने के साथ ही कुछ किसानों के दस्तावेज थे। दोनों। व्यापारियों ने करेरा थाने पहुंचकर चोरी की शिकायत दर्ज कराई।
