September 30, 2025
img_20250430_1946031831613082192779945.jpg

बदरवास पुलिस ने जब पकड़ा तो प्लास्टिक थैलियों में सब्जी के साथ मिले 400 क्वार्टर
शिवपुरी। जिले की बदरवास पुलिस ने एक ऐसे ऑलराउंडर विक्रेता को पकड़ा, जो सब्जी के साथ ही शराब भी बेचता था। महत्वपूर्ण बात यह है कि गांव-गांव घूमकर सब्जी बेचने वाले के ग्राहक महिलाओं के साथ पुरुष भी थे।
बदरवास पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि बाइक पर सब्जी बेचने वाला एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब भी बेच रहा है। मंगलवार को पुलिस ने जब उसकी लोकेशन पता की तो वो बदरवास की छोटी घुरवार में सब्जी बेच रहा था। पुलिस ने जब इस विक्रेता को पकड़कर पूछताछ की, तो उसने अपना नाम हरवीर मोगिया निवासी रोसर जागीर जिला अशोकनगर का होना बताया।
पुलिस ने जब बाइक पर लटकी सब्जियों की थैलियां चेक की तो उनमें 200 क्वार्टर प्लेन शराब और 200 क्वार्टर मसाला शराब के मिले। चेकिंग में पता चला कि इस ऑलराउंडर के पास सब्जी से अधिक शराब रहती थी, जो वो गांव-गांव और घर-घर जाकर बेचता था। जब्त की गई शराब की कीमत 44 हजार रुपए बताई गई है।

सब्जी के साथ घर-घर जाकर शराब बेचने वाला पुलिस गिरफ्त में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page