September 30, 2025
दो साल में ही वीरेंद्र का कांग्रेस से मोह भंग, कांग्रेस से दिया इस्तीफा

दो साल में ही वीरेंद्र का कांग्रेस से मोह भंग, कांग्रेस से दिया इस्तीफा

शिवपुरी में महाराष्ट्र सांसद व जौरा विधायक कर रहे कांग्रेसियों को जोड़ने की कवायद, लगा झटका
शिवपुरी बरसों से सत्ताविहीन कांग्रेस को एकजुट करने की कवायद में नागपुर महाराष्ट्र टेकराम से कांग्रेस सांसद श्यामकुमार दौलतबर्वे और जौरा से कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय भी शिवपुरी में डेरा डाले हुए हैं। कांग्रेस को फिर से खड़ा करने के।प्रयासों को सोमवार की दोपहर उस समय झटका लगा, जब दो साल पहले भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए पूर्व विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने सोशल मीडिया पर अपना इस्तीफा डाल दिया। बताते हैं कि आज टूरिस्ट विलेज में चल रही कांग्रेस की समन्वय समिति की बैठक में सांसद और वीरेंद्र की कहासुनी होने के बाद यह कदम उठाया गया।

दो साल में ही वीरेंद्र का कांग्रेस से मोह भंग, कांग्रेस से दिया इस्तीफा

कमलनाथ के समक्ष वीरेंद्र ने ज्वाइन की थी कांग्रेस

यूं तो वीरेंद्र रघुवंशी ने अपनी राजनीति की शुरुआत कांग्रेस से ही की थी और वर्ष 2007 में शिवपुरी में विधानसभा उपचुनाव जीतकर कांग्रेस के विधायक बने थे। हालांकि उसके बाद दो विधानसभा चुनाव कांग्रेस के टिकिट पर हारने के बाद भोपाल में समीक्षा करने आए राहुल गांधी के सामने ही वीरेंद्र ने सिंधिया पर अपनी हार का ठीकरा फोड़ा था। इसके बाद वो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आ गए, और कोलारस से भाजपा विधायक बने।
वर्ष 2023 में वीरेंद्र ने भाजपा को छोड़कर कांग्रेस का दामन यह सोचकर थाम लिया था कि उन्हें शिवपुरी विधानसभा से कांग्रेस टिकिट देगी, लेकिन जब उन्हें टिकिट नहीं मिला तो वो पूरे विधानसभा चुनाव में शिवपुरी विधानसभा से बाहर रहे थे।
सूत्र बताते हैं कि आज टूरिस्ट विलेज में कांग्रेस की समन्वय समिति की बैठक के दौरान किसी मुद्दे पर सांसद श्याम कुमार से वीरेंद्र रघुवंशी की तनातनी हुई तो सांसद ने कहा कि कोलारस में वीरेंद्र कांग्रेस नहीं बल्कि कांग्रेस चलेगी। इसी बात से नाराज होकर वीरेंद्र बैठक बीच में ही छोड़कर आए और सोशल मीडिया पर अपना इस्तीफा डाल दिया।

दो साल में ही वीरेंद्र का कांग्रेस से मोह भंग, कांग्रेस से दिया इस्तीफा

इस संबंध में चर्चा के लिए वीरेंद्र रघुवंशी ने तो फोन नहीं उठाया, लेकिन उनकी उतनी विभा रघुवंशी ने कहा कि वो अभी अस्वस्थ्य हैं, इसलिए उन्होंने इस्तीफा दिया है।
सूत्र तो यह भी बता रहे हैं, कि बैठक में कुछ पुराने कांग्रेसी जैसे गणेश गौतम आदि ने सांसद को बताया कि वीरेंद्र तो भाजपा से दो साल पहले ही आए हैं। वहीं चर्चा यह भी है कि भाजपा में वापसी के।लिए भी रघुवंशी की बातचीत चल रही है।

दो साल में ही वीरेंद्र का कांग्रेस से मोह भंग, कांग्रेस से दिया इस्तीफा

यह दिया वीरेंद्र ने कांग्रेस से इस्तीफा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page