शिवपुरी। शादी समारोह से मंगलवार की रात बाइक से लौट रहे एक दंपत्ति के सामने तीन बदमाश आए, और महिला के गले से मंगलसूत्र झपट कर ले गए। इस दौरान महिला बाइक से गिरकर चोटिल हो गई। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
ग्राम शिलानगर निवासी राजू लोधी बीती रात 8.30 बजे जब अपनी बाइक पर पत्नी रूपवती को लेकर शादी में शामिल होने के बाद अपने घर वापस जा रहे थे। जब उनकी बाइक धाय महादेव रोड पर नयागांव सहराना से गुजर रही थी, तभी तीन बदमाशों ने रस्ता रोककर रूपवती के गले से मंगलसूत्र झपटकर दौड़ लगा दी। एकाएक बाइक पर बैठी महिला के गले से मंगलसूत्र छीने जाने से रूपवती बाइक से नीचे गिर गई, जिससे उसके हाथ सहित अन्य जगह चोट लग गई।








