
परिजनों को नहीं चला पता, तो पुलिस ने मोबाइल लोकेशन से ढूंढा युवक का शव

शिवपुरी जिले के करेरा थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुरा टोडा में रहने वाला 21 वर्षीय लवकुश लोधी पुत्र सूरज सिंह लोधी, बुधवार की रात खेत में पानी देने के लिए घर से गया था। गुरुवार की सुबह युवक अपने घर नहीं आया, तो परिजनों ने ग्रामीणों के साथ उसकी तलाश शुरू की। साथ ही पुलिस को भी सूचना दी।
युवक का जब कहीं पता नहीं चला तो पुलिस ने उसके मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करने के प्रयास शुरू किए। लवकुश के मोबाइल की लोकेशन खाती बाबा के पास मिली। मोबाइल लोकेशन की दिशा में जब पुलिस आगे बढ़ी, तो खेत की मेड पर युवक की लाश झाड़ियों में पड़ी मिली। युवक के हाथ में बिजली का तार उलझा मिला तथा उसके हाथ में करंट का निशान भी था।
चूंकि लाश झाड़ियों में पड़ी मिली तथा उसके हाथ में बिजली का तार भी उलझा मिला। ऐसा भी हो सकता है कि युवक को दुर्घटनावश करंट लगा हो, या फिर उसे करंट देकर मारा हो। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम करवाया है।