
शिवपुरी। जिले से गुजरे कोटा-झांसी फोरलेन पर करेरा के कॉलेज चौराहे पर रविवार की दोपहर एक यात्री बस ने बाइक सवार में पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, और उसने इलाज से पहले दम तोड़ दिया।
निवाड़ी जिले के ओरछा थाना क्षेत्र के ग्राम जमुनिया भाटा में रहने वाला अंकेश (20) पुत्र सुरेश पाल, करेरा के रामराजा गार्डन में अपने काम पर बाइक से दोपहर 2 बजे जा रहा था। अंकेश की बाइक जब टीला रोड और कॉलेज चौराहे से गुजर रही थी, तभी पीछे से आ रही कल्पना ट्रेवल्स की यात्री बस ने अंकेश की बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दे।
बस की टक्कर लगते ही अंकेश बाइक से नीचे सड़क पर आ गिरा। जिसमें उसके सिर सहित शरीर में कई जगह गंभीर चोट आ गई। स्थानीय लोगों ने गंभीर हालत में अंकेश को करेरा अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता की रिपोर्ट पर बस चालक के खिलाफ दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया।

1 thought on “यात्री बस ने बाइक में मारी पीछे से टक्कर, गंभीर घायल युवक ने तोड़ा दम”