
जिले भर में झोलाछापों पर होगी कार्यवाही
शिवपुरी। शिवपुरी शहर के घोसीपुरा में संचालित यह क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग ने छापामार कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया। यह कार्यवाही बुधवार को की गई, जिसका खुलासा शुक्रवार को किया गया।
सीएमएचओ डॉ संजय ऋषीश्वर ने बताया कि जिले में झोला छाप चिकित्सकों द्वारा संचालित अवैध क्लिनिकों को कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार कार्यवाही की जद में लिया जा रहा है। जिससे रोगियों के जीवन पर संकट गहराने से बचाया जा सके। डॉ. ऋषिश्वर ने बताया कि सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को आवेदन प्रस्तुत प्रस्तुत कर शहरी क्षैत्र शिवपुरी में संचालित यश क्लिनिक, मान्या क्लिनिक एवं श्री राधे क्लिनिक के अवैध संचालन होने की शिकायत की गई थी। जिस पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील खंडोलिया के नेतृत्व में दल का गठन किया गया, जिसमें डिस्ट्रिक ड्रग इस्पेक्टर, जिला मलेरिया अधिकारी लाल जू शाक्य , फार्मासिस्ट सोमनाथ गौतम को नामित किया गया। दल को शाखा प्रभारी आईपी से समबद्ध कर आवश्यक जानकारी से परिपूर्ण किया गया। दल बुधवार को कोलियों के मंदिर के पास घोसीपुरा कमलागंज में संचालित यश क्लिनिक पर छापेमार कार्यवाही की गई । जिसमें क्लिनिक संचालक को पंजीयन, चिकित्सा करने हेतु वैध शैक्षणिक दस्तावेजों में मांग की गई जो उपलब्ध न करा पाने पर यश क्लिनिक पर ताले बंदी की कार्यवाही की गई। मान्या क्लिनिक का संचालन बंद किया जा चुका था एवं श्री राधे क्लिनिक नाम से कोई क्लिनिक संचालित होते हुए नही पाया गया।

