
शिवपुरी जिले से गुजरे कोटा-झांसी फोरलेन पर अमोला के पास सोमवार को शाम पत्थर से भरे ट्रक में आग लग गई। इस ट्रैकनमे मैग्नेट पत्थर भरा था, जो कोलकाता से अहमदाबाद जा रहा था। ट्रक क्रमांक WB 29 B 8027 को ड्राइवर नाजिर पुत्र मोहम्मद कलाम उम्र 45 साल निवासी विहार चला रहा था। ट्रक में आग लगने की।सूचना मिलते ही ड्राइवर ने वाहन रोककर आग बुझाने का प्रयास किया।
