बोले सीसीएफ शर्मा: प्रियांशी का ट्रांसफर हो गया, अभी माधव टाइगर रिजर्व को कोई नहीं मिला
शिवपुरी। धरती के स्वर्ग कश्मीर में हुई आतंकी घटना का हर एक वीडियो जहां हर इंसान को झकझोर रहा है, तो वहीं बुधवार को पिछोर विधायक प्रीतम लोधी ने शिवपुरी एसपी के खिलाफ प्रदर्शन किया। उधर मध्यप्रदेश वाइल्ड लाइफ से एक ट्रांसफर सूची जारी की गई, उसमें एसपी साहब की पत्नी और माधव टाइगर रिजर्व की डिप्टी डायरेक्टर प्रियांशी सिंह का नाम भी शामिल है।
सीसीएफ उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि डिप्टी डायरेक्टर प्रियांशी सिंह का ट्रांसफर इंदौर हो गया। कल जो सूची आई है, उसमें उनका नाम है। साथ ही शर्मा ने बताया कि अभी माधव टाइगर रिजर्व के खाली हुए डिप्टी डायरेक्टर की सीट पर किसी का नाम नहीं। आया। यानि अब माधव टाइगर रिजर्व और कूनो चीता सेंचुरी, दोनों ही उत्तम शर्मा की मॉनिटरिंग में रहेंगी।