
शिवपुरी। जिले की बदरवास थाना पुलिस ने महिला के साथ मंगलसूत्र की झपटमारी कर छेडछाड करने वाले अज्ञात आरोपी का खुलासा कर उसे गिरफ्तार भी कर लिया।
बीते 25 मई को फरियादिया ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 23.05.2025 के शाम करीब 7.25 बजे मैं सर्विस रोड पर घूमकर वापस अपने घर आ रही थी जैसे ही रिजोदी रोड से पहले सर्विस रोड पर पहुंची तभी एक अज्ञात व्यक्ति बाइक से आया और पीछे से मेरे गले में झपट्टा मारा और बुरी नियत से पकड कर जमीन पर गिरा दिया। मैंने भागने की कोशिश की तो वह मेरे बाल पकड कर खेत में घसीट कर ले गया और मेरी साडी खींच दी और जबरजस्ती करने की कोशिश की। मैं चिल्लाई तो मेरे साथ हाथापाई की जिससे मेरे शरीर में चोटे आई तभी किसी गाडी की आने की आवाज आई तो वह व्यक्ति बाइक से सड रोड की तरफ भाग गया। उपरोक्त रिपोर्ट पर से अपराध धारा 74,76,115(2), 304 बीएनएस पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए स्वंय मॉनिटिरिंग की व समय समय पर अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु दिशा निर्देश दिये। उक्त निर्देशों के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के निर्देशन में तथा एसडीओपी कोलारस अवनीत शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विकास यादव द्वारा अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु टीम गठित की गई। घटना स्थल के आस पास व शहर में लगे 50 से अधिक सीसीटीव्ही फुटेज खगाले गये एवं 500 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई तथा सायबर सेल व तकनीकि यत्रों का उपयोग किया जाकर अज्ञात आरोपी की पतारसी की गई। सायबर सेल व तकनीकि यंत्रों के माध्यम से एवं सीसीटीव्ही कैमरों की फुटेज से प्राप्त जानकारी का बारिकी से अध्ययन किया गया।
थाना प्रभारी विकाय यादव द्वारा अपनी टीम व सायबर सेल शिवपुरी की टीम की सहायता से एकत्रित साक्ष्यों के आधार पर दिनांक 12.06.2025 को संदेही बंटी सोलंकी पुत्र धन्नालाल जाटव उम्र 38 साल निवासी ग्राम मानक चौक थाना ईसागढ जिला अशोकनगर को तलाश कर घटना के संबंध में बारिकी से पूछताछ की गई तो घटना की परतदर परत जानकारी खुली एवं संदेही ने जुर्म करना स्वीकार किया व बताया कि मेरी पत्नी करीबन दो साल से मुझे छोडकर अलग रह रही है तभी से मैं मानसिक रूप से परेशान हूँ। घटना दिनांक 23.05.2025 को मैं बदरवास आया था तब नशे में होने के कारण घटना घटित हो गई थी। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में इनकी रही सराहनीय भूमिकाः थाना प्रभारी विकास यादव, उनि धर्मेन्द्र जाट सायबर सेल प्रभारी व टीम के सदस्य तथा उनि नोबेल खेस, सउनि राकेश शिवहरे, सउनि जगदीश पारासर, सउनि गोपालबाबू, सउनि किरन सोनी, प्रआर. सुरेन्द्र राय, प्रआर. शैतानसिंह, आर. नेपालसिंह भील, आर. ब्रजेश भील, आर. निर्मल बारेला, आर. रामसिंह पटेलिया, आर. दीपक शर्मा एवं का सराहनीय योगदान रहा है।
