
नेशनल पार्क के पास मजिस्ट्रेट कॉलोनी होने की वजह से नहीं रुक रहे वन्यजीव
शिवपुरी। मजिस्ट्रेट कॉलोनी में इन दिनों वन्यजीवों का अटैक आए दिन हो रहा है। बीते सोमवार को ही नेशनल पार्क प्रबंधन ने एक सियार का रेस्क्यू किया। यह हालात इसलिए बन रहे हैं, क्योंकि नई मजिस्ट्रेट कॉलोनी नेशनल पार्क के पास बना दी है।
शिवपुरी शहर से 8 किमी दूर नई मजिस्ट्रेट कॉलोनी कठमई के पास बनाई गई है। चूंकि कॉलोनी के पीछे ही नेशनल पार्क का जंगल लगा हुआ।है,।इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से कॉलोनी की बाउंड्री भी बनाई गई, लेकिन उस दीवार के बीच इतने चौड़े गैप छोड़ दिए गए कि उसमें से सियार जैसे वन्यजीव घुस आते हैं। चूंकि कॉलोनी के कैंपस में भी जंगल सा है, इसलिए कॉलोनी में आने वाले वन्यजीव उसी परिसर में भी रुक जाते हैं,।जिन्हें ढूंढना पार्क प्रबंधन को मुश्किल होता है। पार्क के रेंजर का कहना है कि पिछले दिनों में तीन बार वन्यजीवों का रेस्क्यू किया जा चुका है।
बोले रेंजर: सियार का किया रेस्क्यू
मजिस्ट्रेट कॉलोनी के पीछे ही नेशनल पार्क है तथा कॉलोनी की बाउंड्री के बीच में चौड़े गैप छोड़ दिए गए। जिसके चलते वन्यजीव घुस आते हैं, सोमवार को सियार का रेस्क्यू किया गया।
वृन्दावन यादव, रेंजर नेशनल पार्क










