
सोशल मीडिया पर दोस्ती कर तीन युवकों को बुलाया, बाइक व मोबाइल छीन, 1 लाख मांगे
शिवपुरी। जिले की भौंती थाना पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए एक महिला सहित दो आरोपी दबोच लिए, जबकि 4 फरार हैं। आरोपियों ने सोशल मीडिया पर बात करके तीन युवकों को बुलाया, और फिर मारपीट कर उनकी बाइक और मोबाइल छीन लिए। इतना ही नहीं उनसे 1 लाख रुपए की मांग भी की गई थी।
दतिया जिले के ग्राम कुरथारा निवासी अनिल परिहार अपने दो दोस्त कुंदन और ज्ञान सिंह के साथ पिछोर के करारखेड़ा गांव में बीते 30 मई को आया था। उक्त युवकों की सोशल मीडिया पर एक महिला से दोस्ती हो गई थी, जिससे मिलने यह लोग आए थे। दूल्हई तिराहे पर दो युवतीं प्रियदर्शिनी और शिवानी मिलों, जिन्होंने 2 हजार रुपए लेकर अनिल और कुंदन को खेत में बने एक कमरे में भेज दिया। उनके तीसरे साथी ज्ञानसिंह को पकड़कर 3 लोग धमकाने लगे, और इसी बीच अनिल और कुंदन को भी पकड़कर उनसे 1 लाख रुपए की मांग की जाने लगी। इन युवकों ने जब रुपए ना होने की बात कही, तो उक्त लोगों ने तीनों युवकों के साथ मारपीट कर उनकी बाइक और मोबाइल छीन लिए।
पीड़ित युवक अपने गांव पहुंचे तो अगले दिन 31 मई को युवकों को आरोपियों ने फोन करके कहा कि एक लाख रुपए दे जाओ, और अपनी बाइक व मोबाइल ले जाओ। यह युवक उक्त आरोपियों के पास जाने की बजाए भौंती थाना पुलिस के पास पहुंच गए। पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू की, तो शुक्रवार को पुलिस ने एक महिला व एक पुरुष आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो पुरुष और दो महिला आरोपी अभी फरार हैं।
