October 1, 2025
img_20250522_1717533706203686787230574.jpg

रन्नौद के वेदमऊ में विवाहिता की मौत, बेटे व मायका पक्ष के आरोपों पर दर्ज किया मर्ग
शिवपुरी। जिले की रन्नौद तहसील के ग्राम बेदमऊ गांव में रहने वाली एक विवाहिता को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। महिला की मौत के बाद उसके 6 साल के बेटे ने जब मौत का राज खोला तो मृतका के ससुरालियों के पसीने छूट गए।
ग्राम बेदमऊ में रहने वाली 25 वर्षीय रामदेवी उर्फ रेखा लोधी, को आज सुबह गंभीर स्थिति में मेडिकल कॉलेज शिवपुरी लाया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दुनिया छोड़ दी। सूचना मिलने पर मृतका के मायके वाले भी आ गए थे। महिला की मौत पर जब मातम मनाया जा रहा था, तब उसके ससुराल बता रहे थे कि रेखा ने जहर खाया था, जिस वजह से उनकी मौत हो गई। इसी बीच मृतका के 6 साल के मासूम बेटे नैतिक ने बताया कि मेरी मां को ताऊ देवेंद्र लोधी और ताई रेखा लोधी ने पहले मारपीट की, और फिर उसे जबरन जहर की गोलियां खिला दीं। मासूम के मुंह से यह बातें सुनकर ससुरालियों के होश फाख्ता हो गए।
मृतका के भाई नीरज ने बताया कि मेरी बहन की शादी 8 साल पहले बेदमऊ गांव के चंद्रभान लोधी से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराली दहेज के लिए परेशान कर रहे थे। आज भी मायके वालों ने जब आकृत देखा तो रेखा बेहोश थी, और उसी हालत में दुनिया छोड़ गई। मासूम बेटे और मायके पक्ष के आरोपों के आधार पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

मृतका रेखा, जिसे पीटने के बाद खिलाया जहर
6 साल का नैतिक, जिसने खोला अपनी मां की मौत का राज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page