September 30, 2025
img_20250603_1957588669933614484421827.jpg
बेटे के हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग लेकर आया पीड़ित परिवार

शिवपुरी। जिले के बामौर डामरौन में रहने वाला एक परिवार कलेक्ट्रेट में शिकायती आवेदन लेकर आया। दिया। जिसमें इस परिवार का कहना था कि हमारे बेटे को 4 लोगों ने सुनियोजित तरीके से मौत के घाट उतार दिया। जब हमने शिकायत की तो अलग अलग मोबाइल से धमकी भरे फोन लगाए गए।
बामौर डामरौन में रहने वाले कमलेश लोधी ने बताया कि मेरे बेटे शिवम् लोधी (18) को बीते 13 मई को रोहित लोधी,पवन लोधी, सुरेश लोधी और बाबूलाल लोधी, घर से बुलाकर ले गए थे। अगले दिन सूचना मिली कि अमोला थाना क्षेत्र के ग्राम टोकनपुरा के एक कुएं में शिवम की लाश मिली। मृतक के पिता का कहना है कि हमने स्थानीय पुलिस से लेकर पुलिस अधीक्षक से शिकयत की,।लेकिन जब पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, तो आज hm कलेक्ट्रेट में शिकायत करने आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page