
जीडीसीए के उपाध्यक्ष व मध्यप्रदेश क्रिकेट लीग के चेयरमैन महानार्यमन सिंधिया ने आईपीएल 2025 में बेंगलुरु टीम की जीत पर बधाई दी है । अपने ट्वीट के माध्यम से महानर्यमन सिंधिया ने कहा , 18 वर्ष लगे और एक मध्यप्रदेश के योद्धा की जरूरत पड़ी बेंगलुरु को आईपीएल कप जीतने में ! रजत पाटीदार आप एक ट्रू लीडर है ! बधाई टीम बेंगलुरु !
महामार्यमन सिंधिया ने सीधे तौर बेंगलुरु की जीत की बधाई मध्यप्रदेश क्रिकेट की शान रजत पाटीदार को दी है।। रजत पाटीदार एमपीएल में इस वर्ष ग्वालियर चिता टीम की ओर से खेलने जा रहे है । एमपीएल लीग में इस वर्ष 7 पुरुष टीम और 3 महिला टीम खेलने जा रही है। एमपीएल की शुरुआत 12 जून से होने जा रही है , सभी मैच ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में होने जा रहे है ।









