November 14, 2025

कलेक्टर से की शिकायत, महिलाओं व बच्चों का घर से निकलना हुआ दूभर
शिवपुरी जिले में शराब माफियाओं की आबकारी विभाग से सांठगांठ के चलते बेरोकटोक अवैध शराब बिंक रही है। हालत यह है कि पिछोर के ग्रामीण क्षेत्रों में शराबी निर्वस्त्र होकर घूम रहे हैं तथा महिलाओं व बल्किकाओं का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। परेशान महिलाओं ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आकर शिकायत की है।
पिछोर कस्वे के वार्ड क्रमांक 5 निवासी महिलाएं एवं पुरुषों सहित बच्चों ने कलेक्टर को शिकायत करते हुए बताया कि उनके वार्ड में शराब खुलेआम धड़ल्ले से बेची जा रही है। आलम यह है कि शराबी शराब पीकर हुड़दंग मचाते है और नशे में पूरी तरह नग्न होकर घूमते है। शराबियों के कारण बच्चे एवं महिलाओं का घर से निकलना दूभर हो गया है। बच्चे एवं बच्चियां स्कूल नही जा पा रहे है। अगर वह शराब बिक्रेताओं का विरोध करते है तो वह उन्हें मारने-पीटने ओर जान से मारने की धमकी देते है। पुलिस एवं आवकारी अधिकारी सुनवाई नही करते है । वार्डवासियों ने इस दौरान कुछ वीडियो भी दिखाए, जिसमें शराबी वार्ड में शराब पीकर नग्न अवस्था मे घूमते और हुड़दंग मचाते नजर आ रहे है । वहीं इस गम्भीर मामले में आबकारी बिभाग के डीईओ संजय गुप्ता अपनी नाकामी छुपाते हुए आबकारी विभाग में कर्मचारियों की कमी का राग अलापते नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page