September 30, 2025
img-20250613-wa00415441172499249022012.jpg

शिवपुरी। पुलिस कंट्रोल रूम शिवपुरी में विशेष किशोर इकाई (SJPU) द्वारा बाल कल्याण अधिकारियों के लिए आयोजित विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को संपन्न हुआ। जिसमें संवेदनशील पुलिसिंग पर जोर रहा।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर के निर्देशन और डीएसपी (अजाक व SJPU नोडल अधिकारी) अवनीत शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में बाल अधिकारों और संवेदनशील पुलिसिंग पर विशेष ध्यान दिया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुगंधा शर्मा (अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति, शिवपुरी), किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य रंजीत गुप्ता और सरला वर्मा द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
इस अवसर पर डीएसपी अवनीत शर्मा ने स्वागत भाषण दिया साथ ही जेजे एक्ट, पॉक्सो एक्ट और विधिक सेवाओं के प्रावधानों की जानकारी के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने बालकों के प्रति संवेदनशील व्यवहार और व्यवहारिक दृष्टिकोण के टिप्स साझा किए।
कार्यक्रम में उपस्थित जिला बाल संरक्षण अधिकारी डी.एस. जादौन ने बाल संरक्षण संस्थाओं के बीच समन्वय और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा की।
सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष सुगंधा शर्मा ने “बाल कल्याण में पुलिस की भूमिका” पर प्रभावशाली उद्बोधन दिया, जिसमें बच्चों के प्रति संवेदनशील और उत्तरदायी पुलिस व्यवस्था की आवश्यकता पर बल दिया।
सहायक लोक अभियोजन अधिकारी प्रीति संत ने पॉक्सो अधिनियम के तहत बच्चों के बयान, साक्ष्य प्रक्रिया और न्यायिक कार्यवाही पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया।प्रश्नोत्तर सत्र में अधिकारियों ने अपनी शंकाओं का समाधान प्राप्त किया।बाल संरक्षण अधिकारी राघवेंद्र शर्मा ने मिशन वात्सल्य और बच्चों से संबंधित कानूनी पहलुओं की जानकारी साझा की।
महिला थाना पप्रभारी सोनम रघुवंशी ने कानूनी विषयों पर विचार रखे और समापन पर आभार व्यक्त किया।विशेष किशोर इकाई प्रभारी  विपिन शर्मा, अभिलाषा भार्गव और पवन जैन ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। यह प्रशिक्षण बच्चों के अधिकारों की रक्षा और संवेदनशील पुलिसिंग को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page